जांजगीर चाम्पा

छ.ग. की भाजपा सरकार ने 100 दिन मे पुरे किए अपने सभी वादे : विजय शर्मा

जांजगीर-चांपा – भारतीय जनता पार्टी की बैठक मे जांजगीर भाजपा कार्यालय पहुंचे छग के *उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा* ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि छ .ग . की विष्णुदेव जी की भाजपा सरकार ने सत्ता मे आते ही 100 दिन के अंदर अपने सभी वादे पूरा करते हुए सफलता और विश्वास के कीर्तिमान रचे है जितने कांग्रेस सरकार ने अपने पांच वर्ष मे भी नही किए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो गारंटीया दी थी उनमे से सभी महत्वपूर्ण गारंटीया पुरी कर ली हमने 18 लाख आवासहीन परिवारो को अपने पहले ही कैबिनेट बैठक मे आवास उपलब्ध कराने का अभूतपूर्व निर्णय लिया महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से अधिक महिलाओ के खाते मे एक हजार की पहली किस्त डालते हुए लगभग 655 करोड़ रूपए डाले हर प्रतिवर्ष उन्हे 12 हजार रू दिए जायेंगे किसानो से हमने किए गए वादे को भी 3100 रू प्रति किंवटल देकर प्रदेश के 24 लाख 70 हजार किसानो के खाते मे 13 हजार 320 करोड रू का एकमुश्त भुगतान किया इसी तरह तेनदुपता संग्राहको को प्रति बोरा 4500 बढ़ाकर 5500 रू किया उन्होने कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया पर हमला करते हुए कहा कि 2009 के लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद से शिव डहरिया पन्द्रह साल तक कहा नदारद थे उन्होने यहा कि जनता की खबर तक नही ली और आज चुनाव लड़ने के लिए फिर से उसी जनता के सामने फिर से कैसे आ गए।उन्होने मंत्री रहते हुए जांजगीर चांपा लोकसभा के सभी निकायो मे विकास कार्य के लिए कोई राशि नही दी विजय शर्मा ने आगे कहा कि मोदी जी के नेतृत्व मे इस बार 400 सीट के लक्ष्य को पार करते देश मे भाजपा की सरकार बनेगी पत्रकार वार्ता मे सांसद गुहाराम अजगले पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल गिरधर गुप्ता पंकज अग्रवाल मनोज मिश्रा धनंजय नामदेव नारायण राठौर परसन राठौर उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button