सक्ती-

कलेक्टर ने ली स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ विद्यालय की प्राचार्यों का समीक्षा बैठक

अधिकारियो को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के दिए निर्देश


सक्ती ,16 मई 2023/ कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में सर्व प्राचार्य स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी / हिन्दी माध्यम की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी प्राचार्यगण उपस्थित रहे। सर्व प्रथम बैठक में कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना द्वारा हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2023 के परीक्षा परिणाम की समीक्षा करते हुये सत्र 2023 -24 में उत्कृष्ट परिणाम लाने दिशा-निर्देश उपस्थित प्राचार्यों को निम्नानुसार दिये गये सभी सेजेस प्राचार्यों को सत्र 2023-24 के लिये निर्धारित 28 सप्ताह के कक्षा 10 वी व 12 वी के लिये प्रश्न पत्र तैयार कर 31मई 2023 तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। विषय शिक्षक अपने विषय के इकाई एवं मासिक परीक्षा में पूर्व वर्षों में मण्डल द्वारा बोर्ड परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को प्रश्न पत्र तैयार करते समय सम्मिलित करें एवं उस सत्र को उस प्रश्न के कोष्टक में अंकित करें तथा प्रश्न पत्र पाठ्यक्रम अनुसार हो। इकाई एवं मासिक परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न दीर्घ उत्तरीय हो। प्रत्येक विषय के प्रश्न पत्र का अधिकतम अंक 50 अंको का निर्धारित किया जावे। ध्यान रहें प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रश्न न हों। संस्था में कक्षा 10वी व 12वी में अध्ययनरत् 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र/छात्राओं को चिन्हांकित कर टॉप टेन में लाने विशेष प्रयास किये जाने के निर्देश प्राचार्यों को दिये गये। संस्था में प्रति सप्ताह विषयवार गुरुवार व शुक्रवार को इकाई मूल्यांकन का परीक्षा अनिवार्य रूप से लें। सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को इकाई मूल्यांकन परीक्षा हेतु निर्धारित किया गया है। माह के प्रथम सप्ताह में सेजेस प्राचार्यों का समीक्षा स्वयं कलेक्टर द्वारा ली जावेगी, जिसमे साप्ताहिक मुल्यांकन भर्ती सेटअप अधोसंरचना एवं अन्य गतिविधियों की अद्यतन जानकारी के साथ स्वयं प्राचार्यो को उपस्थित होवे। संस्था के सभी छात्र/छात्राओं को स्कूल डायरी एवं इकाई मूल्यांकन हेतु विषयवार पृथक-पृथक पर्याप्त पेज की कॉपी बनाने तथा सूचना पटल पर साप्ताहिक (शुक्रवार) को आयोजित होने वाली इकाई मूल्यांकन एवं मासिक मूल्यांकन की तिथि एवं दिन की जानकारी प्रदर्शित करने तथा पालक शिक्षक एवं छात्रों की बैठक लेने के निर्देश दिये गये। लगातार अनुपस्थित छात्र/छात्रा की जानकारी पालको को देने एवं साप्ताहिक इकाई मूल्यांकन में अनुपस्थित छात्रों की इकाई मूल्यांकन आगामी 10 दिवस में उनकी उपस्थिति के दिन लिये जाने के निर्देश दिए गये विषयवार प्रत्येक छात्र / छात्रा की इकाई मूल्यांकन कॉपी स्थायी रूप से रखने एवं साप्ताहिक प्रश्न पत्र इकाई मूल्यांकन कॉपी में प्रत्येक इकाई के पहले पृष्ट में पेस्टिंग किये जाने के निर्देश दिये गये। साप्ताहिक मूल्यांकन की ग्रेडिंग हरा-85 प्रतिशत से उपर पीला-60 प्रतिशत से उपर व लाल 60 प्रतिशत से कम
प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयो को दी जायेगी। साप्ताहिक इकाई मूल्यांकन का परीक्षा परिणाम इकाई मूल्यांकन दिवस के दिन ही घोषित की जायेगी। साप्ताहिक इकाई मूल्यांकन का परीक्षा परिणाम प्रदर्शित करते समय कुल दर्ज, उपस्थित, अनुपस्थित प्राप्तांक व प्रतिशत के साथ करें। उक्त जानकारी के साथ समीक्षा बैठक में स्वयं प्राचार्यों को उपस्थित होने के निर्देश दिये गये। इस हेतु प्रत्येक संस्था में इकाई मूल्यांकन परीक्षा फल पंजी तैयार करने के निर्देश दिये गए। कक्षा 9वी 11वी के टॉपर बच्चों का लक्ष्य निर्धारित कर परीक्षा की तैयारी करने एवं कक्षा 10वी व 12वी के टॉपर बच्चों को प्राविण्य सूची में स्थान प्राप्त करने विशेष कोचिंग/अतिरिक्त कक्षा लगाने के निर्देश दिये गये साप्ताहिक इकाई मूल्यांकन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सेजेस विद्यालय को पुरस्कृत करने एवं युनीसेफ की टीम से समन्वय कर निर्धारित तिथि में कक्षा 10वी के बच्चों को पालको के साथ काउंसिलिंग किये जाने का निर्देश दिये गये। लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षको की जानकारी उच्च कार्यालय को देने एवं संस्था में शिक्षकों की शत प्रतिशत समय पर उपस्थिति एवं पालक शिक्षक बैठक में पालकों के साथ परिणाम पर चर्चा करते हुए इकाई मूल्यांकन पत्रक पर पालको से हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से कराये जाने के निर्देश दिये गये। कमजोर छात्र/छात्राओं का चिन्हांकन कर रेमेडियल प्रक्रिया से अध्यापन कराते हुए प्रगति लाने,साप्ताहिक इकाई मूल्यांकन के प्रश्न पत्र प्रिंट कर बच्चों को दिये जाने एवं बच्चों की कक्षावार/विषयवार व्यक्तिगत प्रोफाईल तैयार करने के निर्देश सेजेस प्राचार्यों को दिये गए,जिले में संचालित सेजेस विद्यालयों की शेक्षिक गुणवत्ता सुधार हेतु श्रीमती सुशीला साहू तहसीलदार को मॉनिटरंग करने निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button