जांजगीर चाम्पा

आदर्श ग्राम केरा में धीवर समाज की महासम्मेलन हुई सम्पन्न

धीवर समाज के द्वारा महानदी किनारे 351 वृक्ष लगाए गए

img 20240813 wa00094756754826613133885 Console Corptech



जांजगीर-चांपा – धीवर समाज महासभा बिलासपुर संभाग अध्यक्ष देवव्रत भीष्म (संजू) के नेतृत्व में आदर्श ग्राम केरा के मंगल भवन में धीवर समाज कार्यकारिणी की पहली बैठक लिया गया। जिसमें समस्त महासभा पदाधिकारी, पांचों रेंज पदाधिकारी, सभी केन्द्र पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में स्वजातीय बंधु, माताएं बहनें शामिल हुए। जहां भगवान श्रीराम चंद्र की तैल चित्र पर पुजा अर्चना कर बैठक प्रारंभ हुई। जिसमें समाजिक नियमावली पर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श कर सुझाव लिया गया। महासम्मेलन में मुख्य रूप से पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश, जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप, जिलापंचायत उपाध्यक्ष शिवेन्द्र प्रताप सिंह, सहित अन्य शामिल हुए। जहां उपस्थित अतिथियों का धीवर समाज के पदाधिकारियों द्वारा श्रीफल, साल, पुष्पहार से स्वागत किया गया। अतिथियों ने महासम्मेलन को सम्बोधित किया। देवव्रत भीष्म अध्यक्ष धीवर समाज महासभा बिलासपुर संभाग ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उपस्थित सभी स्वजातीय बंधुओं के लिए भोजन की ब्यवस्था रखी गई थी।  देवव्रत भीष्म अध्यक्ष धीवर समाज महासभा बिलासपुर संभाग के नेतृत्व में दोपहर 3 बजे महानदी किनारे 351 वृक्ष जिसमें आम, पीपल, बरगद, बादाम, नीम, अमरूद आदि पेड़ लगाया गया। शाम 4 बजे से पुनः मंगल भवन में सामाजिक गतिविधियों पर विशेष चर्चा की गई। जो रात्रि 8 बजे तक चली। जिसके पश्चात उपस्थित स्वजातीय बंधुओं के लिए रात्रि का भोजन व्यवस्था रखी गई थी।चंदन धीवर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज ने कहा कि महासम्मेलन में पूर्व पदाधिकारियों की कार्यप्रणाली पर विशेष चर्चा हुई है और आगामी सामाजिक कार्यक्रमों को लेकर संक्षिप्त चर्चा हुई है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज के संरक्षक अनंद राम धीवर, संयोजक शिवशंकर धीवर, सह-संयोजक बंशीलाल धीवर, संस्थापक नवीन धीवर, संस्थापक सदस्य सनत धीवर, अध्यक्ष चंदन धीवर, उपाध्यक्ष प्रभात धीवर, महासचिव अवनिंद्र धीवर, महासचिव पंकज धीवर, कोषाध्यक्ष शेखर धीवर, सहित कन्हैया लाल धीवर, गोविंद धीवर, घसिया राम धीवर, परमेश्वर धीवर केन्द्र अध्यक्ष जैजैपुर, मनीष भीष्म, गोपाल धीवर, लक्ष्मी धीवर, राजेश धीवर, बजरंग धीवर तथा हजारों की संख्या में धीवर समाज के लोग उपस्थित थे।
 

img 20240813 wa00079009645799785774643 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button