सक्ती-

झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर कलेक्ट्रेट कार्यालय सक्ती में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

सक्ती – 25 मई 2023/ कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्टोरेट में अधिकारियों-कर्मचारियों को झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर शपथ दिलाई। इस अवसर पर सभी अधिकारियों द्वारा शहीदों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।कलेक्टर की उपस्थिति में सभी अधिकारियों ने शपथ लिया कि 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाईयों-बहनों के लिए हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। कलेक्टर ने अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा बनाये रखते हुए किसी भी प्रकार की हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ दिलाई। सभी ने नक्सलवाद और हिंसा का विरोध करने तथा छत्तीसगढ़ राज्य को फिर से शान्ति का टापू बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा, डिप्टी कलेक्टर रूपेंद्र पटेल, तहसीलदार लक्ष्मी कोरी , संजय सिंह सहित कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button