कलेक्टर ने जिले में हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम को उन्नयन करने के लिए ली बैठक
बैठक में डीईओ, बीईओ, एबीईओ, प्राचार्य, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सहित संबंधित अधिकारी रहे मौजूद
सक्ती, 11 अक्टूबर 2024// सक्ती जिले में हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहतर लाने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की बैठक ली l कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी , विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक तथा विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे । बैठक में कलेक्टर द्वारा शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को जिले में परीक्षा परिणाम को बेहतर लाने के लिए इसे एक अभियान के रूप में लेते हुए योजनाबद्ध ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए गए l कलेक्टर ने परीक्षा परिणाम गुणवत्ता उन्नयन के लिए शिक्षा विभाग के सभी प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों, सभी प्राचार्य, व्याख्याता, शिक्षक आदि को मिलकर एक टीम के रूप में कार्य करने तथा बेहतर परीक्षा परिणाम की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिये l इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओ की भी विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए है स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक मे कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को जिले के सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा परिणाम उन्नयन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिये है l जिसके तहत नोडल अधिकारियों को परीक्षा परिणाम उन्नयन के लिए सभी संबंधित विद्यालय के प्राचार्यों, शिक्षकों, विद्यार्थियों के पालकों और विद्यार्थियों से समन्वय बनाकर बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए गंभीरतापूर्वक कार्य करने और उचित मार्गदर्शन प्रदान करते हुए अध्ययन-अध्यापन कराये जाने के निर्देश दिए है l कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को वर्तमान शैक्षिणिक सत्र में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम का उन्नयन करने के लिए लक्ष्य बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए lबैठक में कलेक्टर श्री तोपनो द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओ निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, गणवेश वितरण, सरस्वती सायकल वितरण, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना, न्यौता भोज एवं आनलाईन प्रविष्टि, शाला निरीक्षण की समीक्षा, पीएमश्री शालाओं में अधोसंरचना की स्थिति एवं संचालित योजनाओं की समीक्षा, सेजेस शालाओं में अधोसंरचना की स्थिति एवं संचालित योजनाओं की समीक्षा, कक्षा 06 से 12 तक के बच्चों की बनाये गये जाति प्रमाण पत्र की समीक्षा, मेगा पीटीएम के आयोजन पर चर्चा, मुख्यमंत्री स्कूलजतन योजना, लघु मरम्मत कार्यो की अद्यतन स्थिति पर समीक्षा, समग्र शिक्षा के तहत संचालित योजनाओ व चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा, शालाओं में मुलभुत सूविधाओं की स्थिति, अपार आई.डी, यूडाईस पर चर्चा, उल्लास कार्यक्रम की समीक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा सभी निर्धारित कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए है l बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री दुष्यंत रायस्त, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन के चंद्रा, जिले के चारो विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।