जांजगीर चाम्पा

15 वें वित्त संबंधी विभिन्न गांवों की जांच करवाने शिवसेना ने अकलतरा मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

img 20241017 1710045027450252942457391 Console Corptech

जांच के लिए सी ओ, जिला पंचायत, जिला कलेक्टर, ग्रामीण विकास मंत्री, मुख्यमंत्री तक की गई

img 20241017 1709228527499627704046391 Console Corptech

img 20241017 1710556948949271764634570 Console Corptech



जांजगीर-चांपा – (अकलतरा) शिवसेना जिला जांजगीर चांपा ने आरोप लगाया है कि अकलतरा विधानसभा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 15वें वित्त मद से भ्रष्टाचार किए गए हैं  जिसकी जांच की मांग को लेकर अकलतरा मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया। शिवसेना जिला अध्यक्ष दिलेश्वर विश्वकर्मा ने जानकारी में बताया कि ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने शिवसेना से शिकायत की है कि 15 वित्त के मद को सरपंच सचिव द्वारा  अनाप शनाप खर्च का बिल लगाकर सरपंच सचिव द्वारा राशि का आहरण किया गया है जिसमें निम्नलिखित अकलतरा ब्लॉक के ग्राम  पंचायत शामिल हैं जैसे खटोला ,अर्जुनी,सोनसरी,बरपाली, और तागा,,में 15 वे वित्त मद से हुए भ्रष्टाचार की जांच के मांग को लेकर अकलतरा ब्लॉक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से लेकर जिला पंचायत,जिला कलेक्टर, ग्रामीण विकास मंत्री,तथा मुख्यमंत्री तक शिकायत शिवसेना द्वारा की गई है एवं 15 दिवस के भीतर  भौतिक सत्यापन, जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है उल्लेखनीय है कि शिवसेना द्वारा लगातार जनहित मुद्दों से संबंधित विषय पर ज्ञापन सौंपा जा रहा है लेकिन शासन प्रशासन के द्वारा संज्ञान नहीं लिया जा रहा है जिसके चलते प्रदेश स्तरीय धरना कार्यक्रम बहुत जल्द ही जिला जांजगीर-चांपा में धरना प्रदर्शन किए जाने की तैयारियां की जा रही है जिला अध्यक्ष दिलेश्वर विश्वकर्मा के कथन अनुसार बहुत जल्द जिले में जनहित मुद्दों पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। अभी वर्तमान में जांजगीर-चांपा शिवसेना द्वारा चेतावनी देते हुए कहा गया है कि शिवसेना की मांगों को 15 दिवस के भीतर पूर्ण नहीं किया गया तो शिवसेना द्वारा आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वाले में मुख्य रूप से उपस्थित शिवसेना जिला अध्यक्ष दिलेश्वर विश्वकर्मा दीपक यादव युवा सेना जिला अध्यक्ष गोपी यादव विधान सभा उपाध्यक्ष पामगढ़ अंजू केवट जिला उपाध्यक्ष हेमलता सोनी जिला उपाध्यक्ष संतोष सारथी उपाध्यक्ष अकलतरा गीतेश यादव पामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सुरुचि यादव पामगढ़ विधान सभा उपाध्यक्ष सुनैना टंडन कविता टंडन सहित शिवसैनिक गण उपस्थित रहे।

img 20241017 1710342718753546838628684 Console Corptech
img 20241017 1709421131225210630095828 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button