जांजगीर चाम्पा
भगवान के बाराती बने नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत
जांजगीर-चांपा – श्री शिवरीनारायण मठ महोत्सव के तत्वावधान में भगवान श्री राघवेंद्र सरकार के बाराती के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत जी बाराती बनकर सम्मिलित हुए। उनके साथ पामगढ़ विधायक शेष राज हरबंस, अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, चंद्रदेव राय सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण भगवान के बारात में सम्मिलित हुए।