हत्या का आरोपी गिरफ्तार:आटो की किश्त पटाने के विवाद पर आरोपी द्वारा दिया गया घटना को अंजाम
⏺️आरोपी नरेश दास महंत को दिनांक 19.04.23 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
जांजगीर-चांपा – थाना चाम्पा के मर्ग क्रमांक 10/2023 धारा 174 जा.फौ. की मर्ग जांच के दौरान मृतिका के परिजनों, गवाहों के कथन के आधार पर पाया गया कि प्रेमबाई देवांगन व पड़ोसी नरेश दास महंत के मध्य मधुर संबंध होने से प्रेमबाई देवांगन आटो खरीद कर चलाने के लिए नरेश दास महंत को दी थी। आटो के किश्त पटाने के लिए मृतिका व नरेश दास महंत के मध्य वाद-विवाद होता था। दिनांक 10.04.22 को प्रेमबाई देवांगन सेे नरेश दास महंत द्वारा मारपीट किया था। दिनांक 16.04.22 को मृतिका वैवाहिक कार्यक्रम मे जाने के लिए घर के सामने खडी थी उसी दौरान नरेश दास महंत प्रेमबाई देवांगन के शरीर मे पेट्रोल डालकर आग लगा दिया जिससे ईलाज के दौरान दिनांक 23.04.22 को प्रेमबाई देवांगन की डीकेएस हॉस्पिटल रायपुर में मृत्यु हो गई। मर्ग जांच के आधार पर आरोपी नरेश दास महंत के विरूद्ध थाना चांपा में धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान आरोपी नरेश दास महंत को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने मेमोरेण्डम कथन में दिनांक 16.04.2022 को प्रेम बाई देवांगन के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा देना एवं पेट्रोल वाला बाटल तथा माचिस को अपने घर के पीछे फेक देना बताया गया। आरोपी नरेश दास महंत उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्रं.19 भाठापारा चाम्पा को दिनांक 19.04.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में उनि नागेश तिवारी, सउनि रामप्रसाद बघेल, म.प्र.आर. श्यामा जायसवाल, आर. रोहित कहरा, गौरीशंकर राय, नितिन द्विवेदी एवं डिकेश्वर साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।