चाचा के नाम फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर जमीन हड़पने वाले आरोपी गिरफ्तार

सक्ती // मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया कचरा बाई देवांगन पति सोनसाय देवांगन उम्र 63 वर्ष साकिन वार्ड कमांक 05 सक्ती ने सीजेएम न्यायालय सक्ती में परिवाद पत्र पेश किया था। परिवाद पत्र के जांच पर न्यायलय द्वारा आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अग्रीम कार्यवाही करने के निर्देश पर उच्चाधिकारी से प्राप्त निर्देश पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध कमांक 183/2025, धारा 420,467, 468,471,34, 201,120(बी) भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपी द्वारिका उर्फ कुंदन देवांगन साकिन वार्ड क्रमांक 01 कसेरपारा सक्ती से पूछताछ पर बताया कि कचरा बाई देवांगन रिस्तेदारी में उसकी चचेरी बहन है तथा आरोपी के चाचा देवान देवांगन जिसका मृत्यु वर्ष 2000 में हो जाना व चाचा के कोई लड़का वारिसान नही होने से कसेरपारा वार्ड क्रमांक 02 सक्ती मे स्थित नजुल शीट कमांक 16 में प्लॉट क्रमांक 26 रकबा 2422 वर्गफुट खाली रिक्त भूमि को सोच बिचार कर योजना बनाकर अपने चाचा देवान देवांगन के नाम के जमीन की देखरेख करने वाला कोई नही सोचकर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर अपने तथा अपने भाई सीताराम देवांगन नाम मे नामांतरण करने के लिए एसडीएम कार्यालय सक्ती में आवेदन देना। वर्ष 2021 में प्रार्थिया कचरा बाई तथा उसके लड़के राकेश कुमार देवांगन को पता चला कि उक्त जमीन को द्वारिका और सीताराम दोनों मिलकर अपने नाम पर नामांतरण करा रहे हैं जिस पर प्रार्थिया द्वारा नामांतरण में आपत्ति व्यक्त कर माननीय जे एम एफ सी न्यायालय सक्ती में परिवार पेश कर दिये। आरोपियों द्वारा अपने चाचा देवान देवांगन का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जमीन को हथियाने के लालच में ही दोनो भाई के द्वारा धोखा देकर बनवाया गया था। तथा आरोपियों द्वारा उक्त फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के मूल प्रति को लगभग 04 माह पूर्व फाडकर जला देना बताया। प्रकरण के आरोपियों के विरुद्ध गवाहों के कथन जप्ती, मेमोरेण्डम एवं विवेचना के अन्य तथ्यों के आधार पर पर्याप्त अपराध सबुत पाये जाने पर आरोपीगणो 01द्वारिका उर्फ कुंदन देवांगन पिता स्व. देवचरण देवांगन उम्र 62 साल, 02 सीताराम देवांगन पिता स्व. देवचरण देवांगन उम्र 50 साल साकिनान कसेर पारा सक्ती थाना सक्ती को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल (थाना प्रभारी सक्ती) के नेतृत्व में सउनि एंथोनी एक्का, सुरेन्द्र सिंह ठाकूर, प्र. आर. उमेश साहू , संजीव शर्मा आर. जोगेश राठौर, यादराम चन्द्रा एवं थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।