जिला मुख्यालय में “पत्रकार कालोनी निर्माण” को लेकर विधायक व्यास ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र….पत्रकारों की बहुप्रतीक्षित मांग

जांजगीर चांपा। जिला मुख्यालय में पत्रकारों की बहुप्रतीक्षित मांग थी कि मुख्यालय में एक पत्रकार कॉलोनी भवन निर्माण हो . जिसको लेकर लगातार पत्रकार साथी प्रयासरत थे . जिला मुख्यालय में दूर दराज के ग्रामीण इलाकों से आकर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पत्रकारिता करते है, उन पत्रकारों के लिए आवास की सुविधा नहीं थी। जिसको लेकर पत्रकार साथी बार-बार जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते रहें है। इसी मांग को लेकर आज जांजगीर चांपा विधानसभा के विधायक व्यास कश्यप ने पत्रकारों की मांग को सुनते हुए जिला मुख्यालय जांजगीर में शीघ्र पत्रकारों के लिए आवास निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. इस पर जिले के सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने विधायक के प्रति आभार प्रकट किया है। आपको बता दें कि पत्रकारो द्वारा कई वर्षों से पत्रकार कार्यालय एवं पत्रकार कॉलोनी की मांग की जाती रही है। जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने ही जिला में प्रेस क्लब के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को ज्ञापन दिया था। जिस पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।