सक्ती-
खनिज विभाग द्वारा करही, डभरा और चन्द्रपुर क्षेत्र में अवैध रेत व चूना पत्थर परिवहन पर की गई कार्यवाही

सक्ती,कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार एवं खनिज अधिकारी के. के. बंजारे के मार्गदर्शन में खनिज विभाग के उड़नदस्ता दल द्वारा रात्रि भ्रमण के दौरान करही, डभरा एवं चन्द्रपुर क्षेत्र से खनिज रेत एवं निम्न श्रेणी चूना पत्थर का अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने पर 04 हाईवा एवं 02 ट्रेक्टर कुल 06 वाहनों को जप्त किया जा कर पुलिस थाना की अभिरक्षा में रखा गया है। अवैध उत्खनन और परिवहन के प्रकरणों में छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत् नियमानुसार कार्यवाही किया जावेगा। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर अमृत विकास तोपनो केे निर्देशानुसार जिलें में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर खनिज अमले के द्वारा सतत कार्यवाही की जा रही है।