“रन फॉर यूनिटी – एकता के लिए दौड़” चांपा में 31 अक्टूबर को परशुराम चौक से गौरव पथ तक

जांजगीर-चांपा // भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर, देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एक जुटता के प्रतीक के रूप में, देशभर में “रन फॉर यूनिटी” (Run for Unity) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में थाना चाम्पा, जिला जांजगीर चाम्पा द्वारा अपने क्षेत्र में यह कार्यक्रम 31 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को आयोजित किया जा रहा है।इस अवसर पर सभी नागरिकों, सामाजिक संगठनों, राजनीतिक एवं आर्थिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सुरक्षा समितियों, क्लबों, मितान समितियों, विभिन्न धर्म, जाति एवं समुदायों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, एनसीसी, स्काउट गाइड सहित समाज के सभी वर्गों से सक्रिय सहभागिता की अपील की गई है।
कार्यक्रम विवरण:
तारीख: 31 अक्टूबर 2025
समय: प्रातः 7:00 बजे से
स्थान: ( परशुराम चौक, गौरव पथ )
थीम: “एकता में ही शक्ति है – हम सब एक हैं”
सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक सम्मिलित होकर देश की एकता और अखंडता के संकल्प को दोहराएँ। और कहा गया है आपकी भागीदारी ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी सरदार वल्लभभाई पटेल को। आयोजक थाना चांपा, जिला जांजगीर-चांपा ने समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने सभी से आग्रह किया गया है।




