जांजगीर चाम्पा

जिला जांजगीर-चांपा, जिला सक्ती,व सुनियोजित ढंग से समूचे अंचल में आम आदमी का पैसा डबल करने के नाम से झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया

सक्ती जिलाध्यक्ष, जांजगीर-चांपा जिला अध्यक्ष ,भाजपा का ,भाजपा कार्यालय जांजगीर में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को दी गई जानकारी



इस संबंध में भाजयुमो नगर मंडल जांजगीर नैला द्वारा विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा को कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा गया है

img 20241017 wa01208426402748001600597 Console Corptech



जैजैपुर कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू,एवं जांजगीर-चांपा विधायक व्यास नारायण कश्यप दोनों पर लगा संरक्षण देने का आरोप एवं संदेह के घेरे में



भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाते हुए कई बिन्दुओं पर बताया जांच का विषय, तथा नार्को टेस्ट कराए जाने की मांग



जांच के बाद कई बड़े चेहरे सामने आने की जताई गई आशंकाएं

img 20241019 0635546691060733553038338 Console Corptech





जांजगीर-चांपा –  भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा कार्यालय जांजगीर में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया है कि जांजगीर चांपा जिला, सक्ती जिला व समुचे अंचल में सुनियोजित ढंग से आम आदमी का पैसा दुगुना करने के नाम से झांसा देकर ठगी की जा रही है। गरीबों व किसानों के बच्चे इसके शिकार हो रहे हैं। क्षेत्र के नौजवान, बेरोजगार अपने खेत, गहने इत्यादि बेचकर अथवा भारी ब्याज में पैसा उधार लेकर पीयूष जायसवाल और उसके टीम के लागों के पास  पैसा जमा कर रहे हैं इस क्षेत्र के हजारों लोग इनके चंगुल में फंस चुके हैं व पैसा डूबने की आशंका है। बताया जा रहा है पीयूष जायसवाल का तार गोवा व मुंबई एवं दुबई से जुड़ा हुआ है, पीयूष जायसवाल का कहना है कि जांजगीर-चांपा के कांग्रेस विधायक श्री व्यास नारायण कश्यप व जैजैपुर के कांग्रेस विधायक श्री बालेश्वर साहू के रहते मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, मेरा उनसे आत्मीय व गहरे संबंध हैं।जांजगीर-चांपा जिला, सक्ती जिला व समुचे क्षेत्र में पीयूष जायसवाल सरीके लोगों के द्वारा एक सुनियोजित अपराधिक कृत्य किया जा रहा है जिसके कारण अनेक घर व परिवार बर्बादी के कगार पर खड़े हैं। अतः आपसे आग्रह है कि पीयूष जायसवाल जिसके खिलाफ बम्हनीडीह थाने में एफ.आई.आर. दर्ज है, जांजगीर-चांपा के कांग्रेस विधायक श्री ब्यास कश्यप व जैजैपुर के विधायक श्री बालेश्वर साहू सहित तीनो को गिरफ़्तार कर कड़ी पूछताछ की जाए एवं विधानसभा चुनाव में इन्हे पीयूष जायसवाल द्वारा कितना फायनेंस सपोर्ट किया गया है, इसकी भी जांच की जाए।जिला जांजगीर, सक्ती, सारंगढ़, बलौदाबाजार सहित आस पास के जिलों से लगातार शेयर मार्केट, ट्रेडिंग, क्रिप्टो कैरेंसी के नाम पर ठगी के मामले सामने आ रहे है जिसमें जांजगीर चांपा जिले के बम्हनीडीह थाने में पीयूष जायसवाल नाम के व्यक्ति के खिलाफ ठगी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है, जैजैपुर थाने में डेनियल जॉनसन के नाम पर ठगी की शिकायत दर्ज की गई है एवं चांपा थाने मे भी पचास लाख रूपये की ठगी की शिकायत दर्ज की गई है, सरसीवां थाने में शिवा साहू, वृंदा साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है ये सभी शेयर मार्केट, ट्रेडिंग एवं क्रिप्टो कैरेंसी के नाम पर जनता से पैसा लेते थे और इसमें पैसा न लगाकर जनता के पैसे को इसकी टोपी उसका सर करके अफरा-तफरी करते हैं। जनता को किसी शेयर मार्केट या ट्रेडिंग कंपनी का रसीद नहीं दिया जाता। ये खुद अपने या अपने अधिनस्थ कर्मचारियों के नाम के चेक निवेशकों को थमा देते हैं। हजारों निवेशकों का पैसा इनके पास फंसा हुआ है, निवेशकों को पैसा लौटाने में ये आनाकानी कर रहे हैं। कांग्रेस के विधायक मेरे आदमी हैं उनका पूरा सहयोग है कहकर निवेशकों को धमकाया जा रहा है। ये सभी ठग आपस में सिंडिकेट बनाकर निवेशकों को अपने मायाजाल में फंसाते हैं और शासकीय बैंको से 10-15 गुना अधिक ब्याज देने, एक साल में पैसा डबल करने का वादा करके निवेशकों से पैसा लिया करते हैं इस लोभ में हजारों निवेशकों ने उनके पास अपना पैसा जमीन बेचकर, धान बेचकर, गहने बेचकर पैसा जमा कराया है। वादे के मुताबिक निवेशकों को पैसा नहीं लौटा रहे हैं। जिसके कारण वे मानसिक रूप से परेशान हैं। हजारों किसान इस ठगी के शिकार हुए हैं। ठगों के खिलाफ सामने आकर बोलने से लोग इसलिए कतरा रहे हैं ताकि उनका पैसा वे डुबा न देवे। इस गोरख-धंधे में जिन लोग शामिल है, इसे किन विधायकों का राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है, एवं किसकी वजह से यह गोरख-धंधा क्षेत्र में फल-फूल रहा है, इसकी व्यापक रूप से जांच करने की आवश्यकता है निम्नांकित बिन्दुओं पर इसकी जांच कराने की आवश्यकता है।
,,जांच के बिंदु-,,
● इस पूरे मामले में पीयूष जायसवाल की भूमिका प्रमुख रूप से सामने आ रही है क्योंकि शिकायतकर्ताओं के     अनुसार डेनियल जॉनसन सहित कई सारे एजेंट पीयूष जायसवाल  के लिए काम करते हैं। ● एक से दो साल में पीयूष जायसवाल भी शिवा साहू की तरह करोड़ो की प्रॉपर्टी का मालिक बन गया है उसके बैंक खाते में करोड़ों रूपये जमा है और उसके द्वारा शहरों में बेशकीमती जमीन भी खरीदी गई है, यह पैसा इसके पास कहां से आया, और कैसे आया है जांच का विषय है। ● पीयूष जायसवाल की विदेश यात्रा और गोवा यात्रा कब-कब हुई, उसके साथ कौन-कौन राजनैतिक व्यक्ति इस यात्रा पर गए थे, हाल ही में दुबई की यात्रा उसने किस राजनैतिक व्यक्ति के साथ की थी और दुबई में उनके द्वारा प्रापर्टी में क्या-क्या इन्वेसमेंट किया गया है, यह जांच का विषय है। ● पीयूष जायसवाल के इस कारोबार में कौन-कौन राजनैतिक व्यक्ति हिस्सेदार हैं। ● जांजगीर-चांपा एवं बिलासपुर शहर में पीयूष जायसवाल के द्वारा करोड़ों-अरबों रुपए की जमीन की खरीदी बिक्री की जा रही है जिसमें बैंक खातों के ट्रांजक्शन इत्यादि की जांच करें। ● पीयूष जायसवाल एवं डेनियल जॉनसन, शिवा साहू, वृंदा साहू समेत इस मामले के सभी एजेंटों का आपस में क्या संबंध है। क्षेत्र के विधायकों के साथ बार-बार सैर सपाटे पर जाने के मामले का इस गोरख धंधे का क्या कनेक्शन है। ● इस गोरख धंधे में शामिल लोगो ने कितने लोगों से ठगी की है निवेशकों का पैसा येे लोग कहां जमा रखे हैं, हजारों निवेशकों से लेनदेन के खाता रिकार्ड को जप्त कर जांच की जाए। कांग्रेस के विधायकों का राजनैतिक संरक्षण मिलने से इन लोगों का हौसला बुलंद है, हजारो निवेशकों से पैसे लेकर इसकी टोपी उसके सर कर रहे हैं और इसी पैसे से कांग्रेस के विधायकों के साथ सैर सपाटे पर जा रहे हैं इनका उनसे क्या संबंध है, उक्त मामले की एसीबी/मवूध्म्क् से जांच कराएं और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करें और सभी निवेशकों से लिए गए रकम को निवेशकों को वापस दिलाएं। पीयूष जायसवाल के साथ सैर सपाटे पर जाने वाले विधायक को राजनैतिक व्यक्तियों, व्यापारियों का नार्काे टेस्ट कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके उक्त कान्फ्रेंस मे पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जिलाध्यक्ष गुलाब चंदेल सक्ती जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चन्द्रा जिला महामंत्री पुरूषोत्तम शर्मा पंकज अग्रवाल मनोज मिश्रा अमित यादव अजित गढ़वाल अनिल शर्मा सुशील सिंह रितेश मोनु अग्रवाल सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

img 20241017 wa01203697409806126046994 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button