जांजगीर चाम्पा

टीचर्स एसोसिएशन ने संवेदना राशि प्रदान किया

जांजगीर-चांपा // बलौदा  //  नोमेश कुमार सिंह सहायक शिक्षक एल बी शासकीय प्राथमिक शाला राजेंद्र नगर खिसोरा का 21 अक्टुबर को आकस्मिक निधन होने पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बलौदा द्वारा संवेदना योजना के माध्यम से अठ्ठाईस हजार पांच रुपए संवेदना राशि एकत्रित कर शुक्रवार को गृह ग्राम डोंगरी मे आयोजित चंदान पान कार्यक्रम मे शामिल होकर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजली अर्पित करते हुए उनके धर्मपत्नी अंजली सिंह को संवेदना राशि प्रदान किया गया।एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष नरेश गुरुद्वान ने बताया कि संघ द्वारा शिक्षक साथी के आकस्मिक निधन पर परिजनों को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए 2015 से संवेदना योजना प्रारंभ किया गया है. अब तक 35 से अधिक दिवंगत शिक्षक साथियों के परिजनों को सोलह लाख साठ हजार रुपए से अधिक की संवेदना राशि अन्य ब्लॉक जिले व संवेदनशील शिक्षकों के सामूहिक आर्थिक सहयोग से एकत्र कर प्रदान किया जाता है. शोक सभा में रामरतन मिलन, भागवत महिलांगे, सुशील साहू, सुनील सुमन,मधुसुदन प्रताप सिंह,संकुल प्राचार्य एम पी सिंह, शैक्षिक समनव्यक संगीता यादव, बेनेदिक्ता वाल्टर, कमला भगत, पुष्पलता , देवव्रत राजवाड़े, पप्पू लहरे, विजय प्रकाश जगत, रुद्रप्रताप सिंह,रामायण साहू, इंद्र कुमार, सुखसागर, वेदप्रकाश कुर्रे, कमलेश खरे, शिव कहरा, सहित भारी संख्या में परिजन  शामिल थे।ब्लॉक अध्यक्ष नरेश गुरुद्वान ने संवेदना योजना को संघ की संवेदनशील पहल बताते हुए मृत शिक्षक साथी के परिजनों को आर्थिक सहयोग के माध्यम से परिजनों को संबल प्रदान करने का अनुकरणीय कदम बताया।

img 20251101 wa07076726632044847139041 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button