बूथ जोड़ो कार्यक्रम का दूसरा पड़ाव संपन्न हुआ सक्ती विधानसभा के बाराद्वार सरवानी में
सक्ती – सक्ती राजा धर्मेंद सिंह एवं पंडित देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री ने बूथ जोड़ो कार्यक्रम का दुसरा चरन ग्राम पंचायत सरवानी (बाराद्वार ) में अपना कार्यक्रम रखा जहां भारी संख्या में युथ एवं बुजुर्गो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और ग्राम वासियों ने भी राजा साहब का समर्थन किया इस कार्यक्रम से लोग जुड़ते चले जा रहे हैं और जमीनी स्तर पर कांग्रेस पार्टी मजबूत होती चली जा रही है जिससे पुरी तरह से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी ये तय है क्योंकि प्रदेश प्रभारी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सहित विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश स्तर से लेकर जिला, ब्लाक, में पार्टी के लोग बुथ जोड़ों कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी तोड़ प्रयास किया जा रहा है ताकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बन सके हमर छत्तीसगढ़ीया सरकार बन सके।