70 लीटर कच्ची महुआ शराब परिवहन करते आरोपीयो को दिनांक 26/7/2023 को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
आरोपी के विरुध्द थाना डभरा में अप.क. 245 / 2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही
सक्ती – पुलिस अधीक्षक एम.आर आहिरे (भा.पु.से). अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह (रापुसे) , के द्वारा जिला में अवैध रूप से शराब के बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए कड़ी निर्देश दिये गये है।मुखबीर सूचना पर शराब रेड कार्यवाही हेतु ग्राम चुरतेला/कौडिया में नाकाबंदी कर आरोपी (1) शंकर प्रसाद महिलागे पिता टीकू राम उम्र 32 वर्ष साकिन कौडीया (2) दिलीप लहरे पिता घुराऊ लहरे उम्र 29 वर्ष साकिन कौड़िया थाना डभरा जिला सकती को 70 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 7000/₹ को अपने मोटर साइकल हीरो पैशन प्रो लाल रंग का सीजी 13 जे 0613 मे परीवहन करते हुए पकड़ा गया। जो अपराध धारा 34 (2)आबकारी एक्ट के पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया इस कार्यवाही में निरीक्षक नरेंद्र यादव के मार्गदर्शन में सऊनि नवागौटिया जोसिला , आरक्षक अनिल श्रीवास, सूरज सिदार, सेवन देवांगन ,देवनारायण चंद्रा, राधेश्याम बरेठ, व साइबर टीम का सराहनीय योगदान रहा।