सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह ने बाबा धाम के लिए 45 कांवरियों का एक जत्था किया रवाना
सक्ती – सावन महीने का सुरूर भक्तो के सिर चढ़ कर बोल रहा है देश के कोने -कोने से कांवरियों का जत्था बाबा धाम पहुंच रहा है बाबा धाम व अन्य तीर्थदलों को जाते श्रधालुओ ने बताया की सावन शुरु होते ही बाबा का बुलावा आ जाता है l सभी भक्त साथी खुद ब खुद भगवान भोलेनाथ के दरबार में हाजरी देने घर से निकल पड़ते है l इस बार शिव भक्तो में बाबा का जलाभिषेक को लेकर उत्शाह नजर आ रहा है l इस वर्ष काफी संख्या में भोले नाथ के भक्त बाबा का जलाभिषेक करने को काफी उत्शुक है सावन माह में बाबा बैद्यनाथ धाम झारखण्ड के देवघर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए गुरुवार को चंद्राराम बरेठ के नेतृत्व में कावरियों की एक टोली जिसमे युआ महिला एवं बुजुर्ग सक्ती रेलवे स्टेशन साऊथ बिहार ट्रेन से बाबा धाम के लिए गुरुवार को रवाना हुए l जहा बिहार के सुल्तानगंज से जल भरकर पद यात्रा करते हुए झारखण्ड के देवघर में बाबा के द्वार पहुंचेंगे l जत्थे को सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह ने अपनी शुभकामनाओ के सात रवाना किया और कहा की आप सभी ने बाबा धाम जाने के लिए जो उत्साह दिखाया है जिसमे महिला एवं बुजुर्ग भी है, ये सब की बस की बात नहीं है l आप सभी की यात्रा मंगलमय हो आप सभी को मेरी ओर से सक्ती वासी की ओर से ढेर सारी शुभकामनाये l कावरियों की टोली को लिड करते हुए चंद्राराम बरेठ ने बताया की हम हर वर्ष सावन के महीने में एक जत्था लेकर बाबा धाम जाते है, हमारे सक्ती विधानसभा के अनेको ग्रामो से लोग बाबा धाम के लिए रवाना होते है l प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हम 45 कावरियों के एक जत्थो को लेकर बाबा धाम के लिए रवाना हो रहे है, जिसमे मुख्यरूप से सांत कुमार जायासवाल, रेशम सिदार, डॉ. जयराम सिदार, चंदू साहू, रामलाल केवट, सीताराम बरेठ, राजू बरेठ, उमाशंकर बरेठ, उमाशंकर सिदार,दिलीप साहू, अशोक बरेठ, छतराम बरेठ, भरत साहू, कुलदीप राठौर, बुधम केवट, करन बरेठ, हरीश यादव, चंद्रप्रकाश बरेठ, धनंजय जायासवाल सत्रुघन साहू शामिल है l