कलेक्टर ने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर किरारी का किया निरीक्षण
*निरीक्षण के दौरान साफ सफाई नहीं होने पर जताई कड़ी नाराजगी*
सक्ती, – 12 मई 2023/ जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेने कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने मालखरौदा विकासखण्ड के ग्राम किरारी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पहुंचे। उन्होंने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के विभिन्न कक्षों पीएनसी कक्ष, महिला वार्ड, पैथोलाजी कक्ष, दवाई भंडार कक्ष, तथा विभिन्न पंजियों को अवलोकन किया। उन्होंने वहां प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या, दवाई की उपलब्धता, चिकित्सकों एवं स्टाफ की उपस्थिति, मरीजों को दी जाने वाली भोजन आदि की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य परिसर में साफ सफाई व्यवस्था में कमी पाई गई जिस पर नाराजगी जताते हुए साफ सफाई करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा साफ नही होने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसी के साथ सफाई व्यवस्था को व्यवस्थित रूप से कराने को लेकर पुरे स्टॉप को इस संबंध में फटकार भी लगाई। कलेक्टर ने वहां उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा कर हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली और चिकित्सक एवं स्टाफ को आवश्यक निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले के आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पहुंचने वाले मरीजों का संवेदनशीलता के साथ बेहतर उपचार कर उन्हें राहत पहुंचाएं। साथ ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर परिसर में बन रहे निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर चंद्रपुर विधायक माननीय रामकुमार यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।