सक्ती-

कलेक्टर ने मालखरौदा के स्वामी आत्मानंद विद्यालय में पालक सम्मेलन में पहुंची

सक्ती, 06अगस्त 2023/जिले की युवा और लोकप्रिय कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने मालखरौदा के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल पालक सम्मेलन में पहुंची उन्होने पालकों से उनके बच्चों की प्रगति अध्यापन व्यवस्था के सम्बंध में चर्चा भी की साथ ही सभी पालकों को विद्यालय समिति से सतत सम्पर्क कर शिक्षकों से अपने बच्चे के प्रोग्रेस की रिपोर्ट सतत रूप से लेने हेतु कहा बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने पालकों से सहयोग का आह्ववान भी किया श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने पालकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कि जो पालक अपने बच्चों के प्रति जितने सजग होगें उनके बच्चे उतना ही ज्यादा सफल होगें और मेरिट स्थान भी प्राप्त कर सकेगें। छात्र पालक और शिक्षकों की मिटिंग नियमित रूप से होवे प्राचार्य टैलेंटेड बच्चों के साथ कमजोर बच्चों पर भी ध्यान देवे अपने अध्यापकों को सजग रखें और बच्चों का टेस्ट नियमित हो और बच्चे हमेशा स्वच्छ फेयर कापी के उपयोग को अपने प्रचलन में नियमित रूप से लावें साथ ही रफ कापी के उपयोग बंद करने पर ध्यान देने अभिभावकों एवम शिक्षकों से कहा। पालक, बच्चों के इस बैठक में श्रीमती रजनी भगत एस डी एम मालखरौदा, सेजस प्राचार्य श्री भारती , समग्र शिक्षा सक्ती के जिला नोडल अधिकारी श्री राधेश्याम शर्मा , श्री जगत विकास खंड शिक्षा अधिकारी मालखरौदा, श्रीमती सविता त्रिवेदी बी आर सी सी मालखरौदा, सेजेस के सभी ब्याख्याता शिक्षक गण, तहसीलदार एवम अन्य अधिकारी उपस्थित रहे । पालक शिक्षक की बैठक के तुरंत बाद कलेक्टर ने बच्चों के क्लास रूम की ओर रुख की और एक के बाद एक लगभग एक करके सभी क्लास रूम में गई और बच्चों की नोट बुक का अवलोकन किया साथ ही टेस्ट परीक्षाओं की कापियों का अवलोकन भी क्लास और विषय शिक्षकों के बीच किया कलेक्टर ने क्लास अवलोकन और गहराई से गणित के प्रश्नों को छात्रों को देते देख पालकों में भी खुशी देखी गई। इस आशा से कि अब ग्रामीण अंचल के बच्चों की शिक्षा पर भी जिला प्रशासन गंभीर है जिससे बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी उन्होंनें छात्राओं से भी क्लास रूम में जाकर उनके अध्ययन की जानकारी ली साथ ही पालकों की मांग पर विद्यालय में जरूरी सुविधायें उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button