क्षेत्र के लोगों ने याद किया राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह जी को – कहा वे सक्ती की शान थे

सक्ती // पूर्व सक्ती रियासत के राजा स्वर्गीय सुरेंद्र बहादुर सिंह जी को उनके तेरहवीं में राजनेताओं ने शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।सांसद कमलेश जांगड़े ,खनिज आयोग के अध्यक्ष सौरभ सिंह सहित पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष नारायण चंदेल विधायक सुशांत शुक्ला और खाद्य एवं ग्रामीण उद्योग के अध्यक्ष श्री राकेश पांडे जी ने भी पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित की, पीला महल में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र भर से लोगों ने पहुंचकर राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह जी को याद किया और उनके उत्तराधिकारी जिला पंचायत सदस्य राजा धर्मेंद्र सिंह को उनके पद चिन्ह पर चलने और महल के यश को बरकरार रखने की आशा व्यक्त की। सभी ने एक स्वर में राजा साहब को याद करते हुए कहा कि वह सक्ती के सशक्त और मजबूत नेता थे उन्होंने पूरे प्रदेश में ही नहीं वरन भारत में एक नई पहचान दिलाई है।पीला महल में राजा के ऐतिहासिक क्षणों को यादगार बनाने के लिए उनके पूरी जीवन की पुराने बचपन, जवानी वर्तमान तक की पुरानी तस्वीर प्रदर्शित किया गया था। जिसे आने वाले उनके समर्थक देख रहे थे और भाव विभोर हो रहे थे ।राजा को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को महल में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल,पूर्व विधायक चैन सिंह सामले दिनेश शर्मा जी पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन जी पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश बाजपाई भाजपा जिला अध्यक्ष टिकेश्वर जी गगन जयपुरिया जी अभिषेक शर्मा जी आशा साहू देवेन्द्र अग्निहोत्री चोलेशवर चंद्राकर अर्जुन राठौर जिला पंचायत सदस्य आयु शर्मा धनंजय नामदेव और गांव एवं आए शहर से लगभग 5 हजार से ज्यादा की संख्या में जनता ने अपने राजा को याद करके उनका आखिरी श्रद्धांजलि अर्पित किए।
