राष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान हसदेव पब्लिक स्कूल के सात खिलाड़ी ,लायंस स्कूल के बच्चे एवं अलग-अलग स्कूलों के बच्चे सम्मानित हुए

जांजगीर-चांपा( चांपा ) // राष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम दिनांक 28/01/2025 को भालेराव खेल मैदान चांपा में विजयी खिलाड़ी को सम्मानित किया गया। यह मैच विशाखापटनम में आयोजित था। आयोजित कार्यक्रम में अलग-अलग स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे और चांपा शहर के बच्चे भी शामिल हैं इन सभी ने चांपा शहर को गौरवान्वित किया है। इस कार्य के मुख्य अतिथि संरक्षक कराते एशोसिएसन छः ग जिला जा. चाम्पा श्री मनोज मित्तल कार्यक्रम के अध्यक्ष थाना प्रभारी श्री नरेश पटेल जी उपाध्यक्ष डॉ. अतुल राठौर, डॉ. महंत जी छः ग. कराते एशोसिएशन के सचिव विनय तिवारी एवं नगर के गणमान्य नागरिक की उपस्थितियों में छात्र, छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई साथ ही आगामी होने वाले नेशनल कराते चैम्पियन शिप में और बेहतर प्रदर्शन करने प्रोत्साहित किया गया। कराते के मुख्य प्रशिक्षक सिहान आर. के. वर्मा सेसाई मंजू लता महंत, अखिलेश देवांगन, संगीता मानिकपुरी तीज राम जांगड़े, विनोद तिवारी जिन्हे सिहान की उपाधि दी गई और चार छात्राओं ने ब्लेक बेल्ट प्राप्त किया। साथ ही चांपा शहर के अलग-अलग स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया है जिसमें पीहू बरेठ लायंस हायर सेकंडरी स्कूल चांपा को मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।उपरोक्त खिलाड़ी को अंतर्राष्ट्रीय खेल में जो नेपाल में आयोजित हैं, भाग ले सकेंगे।
