जांजगीर चाम्पा

नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने/पिलाने का साधन उपलब्ध कराने वालो के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही

विशेष अभियान के तहत एक ही दिवस में 45 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार
सभी आरोपियों के विरूद्ध अलग अलग धारा 36 च (1) एवं 36 सी (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा
जिला पुलिस जांजगीर चांपा द्वारा सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने एवं पिलाने का साधन उपलब्ध कराने के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है
जांजगीर पुलिस द्वारा लगातार होटल/ढाबा/बस स्टैंड की चेकिंग की जाकर संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है

जांजगीर-चांपा // जिला पुलिस जांजगीर चांपा द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने/पिलाने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 20.05.2025 को *पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा* के निर्देशन में तथा *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री उदयन बेहार* के कुशल मार्गदर्शन में जिले में विशेष अभियान चलाया गया अभियान के तहत *थाना जांजगीर* में 12 आरोपियों के विरुद्ध  *थाना बलौदा* 02, *थाना अकलतरा* 07 *थाना मुलमुला* 02 *थाना शिवरीनारायण* 09 *थाना नवागढ़* 04  *थाना बम्हनीडीह* 01,*थाना सारागांव* 03, *थाना बिर्रा* में 05 इस प्रकार कुल 45 आरोपियों के विरूद्ध सार्वजनिक जगह पर शराब पीने /पीलाने का साधन उपब्ध कराने पायें जाने पर आरोपियों के विरूद्ध विधिवत् आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।उपरोक्त कार्यवाही निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, निरी. मनीष तंबोली थाना प्रभारी बलौदा, निरी. मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतर, निरी. भास्कर शर्मा थाना प्रभारी शिवरीनारायण, निरी. राजीव श्रीवास्तव थाना प्रभारी बम्हनीडीह, निरी. सावन कुमार सारथी थाना प्रभारी सारस, उपनिरी. कृष्णपाल सिंह थाना प्रभारी बिर्रा, उपनिरी. पारस पटेल थाना प्रभारी नवागढ़ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button