शासन द्वारा सभी स्कूलों को बेहतर बनाने की दिशा में किया जा रहा कार्य – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत अब तक पूर्ण हुए कार्याें का किया गया लोकार्पण
जांजगीर-चांपा– 05 सितम्बर 2023/ शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना से अब तक पूर्ण हुए कार्यों का मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायपुर में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअल लोकार्पण किया। मुुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल विद्या का मंदिर है। इन्हें जीर्ण-शीर्ण नहीं रखा जा सकता। हमने 2100 करोड़ रुपए की मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के माध्यम से जीर्ण-शीर्ण स्कूलों के जीर्णाेद्धार की योजना तैयार की। आज 7 हजार 688 स्कूलों एवं इनमें 464 अतिरिक्त कक्षों के निर्माण कार्य का लोकार्पण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि हम गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का संकल्प लेकर आये थे। किसानों की माली हालत खराब थी। वनोपजों का बेहतर दाम नहीं मिल पा रहा था। इलाज के लिए सुविधा नहीं थी। बस्तर में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्कूल भवन ध्वस्त कर दिए थे। आज जो बड़े पैमाने पर स्कूलों का जीर्णाेद्धार हुआ है उसके पीछे हमारी शिक्षा की सर्वाेच्च प्राथमिकता रही है। पहले अंग्रेजी स्कूल शासन द्वारा संचालित नहीं होता था। अब यह शासन द्वारा संचालित है। यहां पढ़ाई अच्छी है। इसलिए एडमिशन की भी काफी डिमांड है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। 1318 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये।स्कूल शिक्षा मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत 8000 से भी अधिक स्कूलों में 2100 करोड़ रुपए की लागत से मरम्मत एवं कायाकल्प का कार्य हो रहा है। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के वर्चुअल कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती वर्मा, जिला मिशन समन्वयक श्री आर के तिवारी, कार्यपालन अभियंता आरईएस श्री नरसिंह सिदार सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिले में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत 1 करोड़ 33 लाख 58 हजार रूपए की लागत से अतिरिक्त कक्ष और शाला मरम्मत के 34 कार्याें का लोकार्पण किया।