जांजगीर चाम्पा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” कार्यक्रम का शुभारम्भ

जांजगीर – चांपा – 15 सितम्बर 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में कार्यालय उप संचालक कृषि जांजगीर के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 में उप संचालक कृषि की अध्यक्षता में मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसमे उप संचालक कृषि श्री एम. डी. मानकर द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ 2023 में बीमित कृषक श्री तुलाराम सोनवानी, श्री मकुन्दा यादव, श्री हरदेव टंडन, श्री अमरनाथ देवांगन, श्री चन्द्रराम देवांगन, श्री रोहिणी केशरवानी, एवं श्री पुर्णिमा कहरा को पॉलिसी वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में कृषक विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं क्रियान्वयक बीमा कम्पनी बजाज अलियांज जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी के जिला प्रतिनिधि एवं ब्लॉक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button