हमें हिंदू सत्य सनातन धर्म का पालन करनी चाहिए : उमा राजेन्द्र राठौर
*सक्ति विधानसभा के विभिन्न कार्यक्रमों शामिल हुई जिला पंचायत सदस्य*
सक्ती – सक्ति विधानसभा के ग्राम पोरथा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा आयोजन किया जा रहा हैं। श्रीमद् भागवत कथा में श्रीमती उमा राजेंद्र राठौर जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री शामिल हुई। उन्होंने व्यासपीठ व आचार्य महाराज राजेंद्र शर्मा से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी देश की रक्षा तभी हो सकती है जब हम हिंदू सत्य सनातन धर्म का पालन करें हमारे हिंदू धर्म में 84 कोटी देवी देवता निवास करते हैं, जिनको जो भी देवी देवता पसंद आए उनकी पूजा-अर्चना करें दूसरे धर्म में जाकर भटकने की जरूरत नहीं है साथ ही जिला पंचायत सदस्य श्रीमती राठौर अपने क्षेत्र एवं सक्ति विधानसभा के अनेको कार्यक्रम में सम्मिलित हुई, जिसमें कुरदा, महुदा, कमरीद जाटा, सिवनी, पोरथा, सराईपाली शामिल है। विदित हो कि भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री उमा राजेन्द्र राठौर ने अपने विधानसभा तैयारी में जुट गई है और सभी वर्ग जाति के लोग को साथ में लेकर चल रही है इससे आने वाले समय में उनको फायदा मिल सकता है।