जांजगीर चाम्पा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनीतिक दलों की बैठक एवं प्रेसवार्ता

IMG 20231101 WA0146 1 Console Corptech

जांजगीर-चांपा 31 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली एवं प्रेसवर्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रों के लिए अभ्यर्थियों के द्वारा जमा किये गए नाम निर्देशन पत्र एवं विधिमान्य पाए गए नाम निर्देशन पत्र की जानकारी दी। उन्होंने मतदान केंद्रों के नाम व स्थल परिवर्तन, नए मतदान केंद्रों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2 नवम्बर 2023 नाम वापसी की अंतिम तिथि है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों को अनुपस्थित श्रेणी के मतदाता (80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता) के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की प्रकरिया के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एसपी वैद्य, श्रीमती लवीना पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, श्री शिशिर द्विवेदी, श्री कमला प्रसाद खूंटे, श्री अशोक चौधरी, श्री अश्वनी कुमार मिरी, श्री अभिषेक मिश्रा, श्री सूर्यविजीत मिरी सहित अन्य राजनीतिक दल एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button