महिला सशक्तिकरण की दिखेगी झलक, 32 संगवारी मतदान केन्द्रों में मतदान कराने की जिम्मेदारी महिलाओं के कंधे पर
संगवारी मतदान केंद्रों के मतदान दल को कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं
महिला मतदान कर्मी प्रसन्नचित्त, कहा: दायित्व का निर्वहन करेंगी मनोयोग से
जांजगीर-चांपा 16 नवंबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन कार्य में इस बार महिला सशक्तीकरण की झलक दिखाई देगी। जिले में विधानसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा, अकलतरा व पामगढ़ में 10-10 एवं जैजैपुर (आंशिक) व सक्ती (आंशिक) में 01-01 संगवारी मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इन 32 संगवारी मतदान केन्द्रों में मतदान कराने की जिम्मेदारी महिला अधिकारी निभाएंगी। 16 नवंबर को मतदान सामग्री लेने शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज जांजगीर के कैम्पस में पहुंची महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान नजर आई। संगवारी बूथों में पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान दल में शामिल प्रत्येक सदस्य महिला ही होंगी। इन केंद्रों के लिए महिला अधिकारी व कर्मचारियों की विशेष व्यवस्था की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने संगवारी मतदान केंद्रों के महिला मतदान कर्मियों को सफलतापूर्वक अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए शुभकामना दी। सभी महिला मतदान कर्मी अपने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को लेकर बहुत ही प्रसन्नचित्त दिखे। महिलाओं ने कहा कि निश्चित रूप से संगवारी मतदान दल में जिम्मेदारी मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। वे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को लेकर बहुत ही प्रफुल्लित हैं।
*इन संगवारी बूथों में महिलाएं करायेंगी मतदान*
जिले में 33 अकलतरा विधानसभा क्षेत्र में 40 – चारपारा शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल भवन, 49 – बलौदा नगर पंचायत शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कक्ष क्रमांक 03, 51- बलौदा नगर पंचायत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बाजार पारा बलौदा, 112- पोंच शा.प्रा. स्कूल भवन पोंच, 123 जर्वे ब शा प्रा स्कूल भवन जर्वे ब कक्ष क्रमांक 01, 155- अकलतरा न पा प शा कन्या उमावि स्कूल भवन अकलतरा क्रमांक 03, 156 – अकलतरा न पा प शा कन्या उमावि स्कूल भवन कक्ष क्रमांक 04, 125 हरदी, शा उ मा वि स्कूल भवन कक्ष क्रमांक 01, 140- कटनई शा नवीन प्रा स्कूल भवन कटनई, 217 तरौद शा प्रा स्कूल भवन तरौद कक्ष क्र 01, 34 जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र में 58 चांपा न पा प शा प्रा शा बरपाली चांपा कक्ष क्र 02, 65-बिरगहनी च शा प्रा स्कूल भवन बिरगहनी कक्ष क्र 01, 83-जांजगीर-नैला न पा प गट्टानी शा कन्या उमावि जांजगीर कक्ष क्र 02, 103 जांजगीर-नैला न पा प शा जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय कक्ष क्र 01, 140-जर्वे च शापूमा स्कूल भवन जर्वे, 135 सुकली 1 शा प्रा स्कूल भवन सुकली कक्ष क्र 01, 147 पीथमपुर शा प्रा स्कूल भवन पीथमपुर कक्ष क्र 2, 207- नवागढ़ न प शाउमावि भवन नवागढ़ उत्तरी भाग कक्ष क्र 02, 209-रांछाभांठा शा नवीन प्रा स्कूल भवन रांछा भांठा नवागढ़ कक्ष क्र 2, 38 पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 31 चंडीपारा शापूमा स्कूल भवन चंडीपारा कक्ष क्र 1, 53-पामगढ़ शा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय पामगढ़ कक्ष क्र 01, 130- राहौद नप शा प्रा शा भवन पकरिया पारा राहौद, 131 राहौद नप शापूमा राहौद, 114 कुकदा शा प्रा स्कूल भवन कुकदा, 117 बोरदा शाप्रा स्कूल भवन बोरदा, 160 खरौद नप शा पू मा शा सुकुल पारा खरौद कक्ष क्र 01, 161 खरौद नप शा पू मा शा सुकुल पारा खरौद कक्ष क्र 02, 178 शिवरीनारायण नप कार्यालय स्वर्गीय श्रीमती चन्द्रकिरण शर्मा शा कन्या पूमाशा शिवरीनारायण, 180 शिवरीनारायण नप कार्यालय शा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय हिन्दी माध्यम शिवरीनारायण, 35 सक्ती आंशिक विधानसभा क्षेत्र में 32 अफरीद देवी दीवान शा उमावि अफरीद कक्ष क्र 01, 37 जैजैपुर आंशिक विधानसभा क्षेत्र में 12 रोहदा शाप्रा स्कूल भवन रोहदा अतिरिक्त कक्ष में महिलाएं मतदान करायेंगी।