जिपं. सदस्य ने सचिवों की मांग को ठहराया जायज, दिया समर्थन: उमा राजेंद्र राठौर
सक्ती – जिला पंचायत सदस्य एवं सक्ति जिला के महामंत्री उमा राजेंद्र राठौर ने सक्ति जिला के ग्राम जेठा में जिला स्तरीय सचिवों द्वारा हड़ताल धरना प्रदर्शन में शामिल होकर सचिवों की मांगों को उचित ठहराते हुए समर्थन दिया। उपस्थित सचिवों को संबोधित करते हुए श्रीमती राठौर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार झूठे वादे करके सत्ता में आयी है इनका काम है भय, भूख, भ्रष्टाचार करना जहां देखो वहां पर भ्रष्टाचार है। कांग्रेस सत्ता में आने से पहले जो वादा किया था की सचिवों का शासकीयकरण करेंगे लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार सत्ता में आते हैं भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। विधानसभा के विधायक चरण दास महंत जो की सक्ति से विधायक है और राज्य में विधानसभा अध्यक्ष के पद पर आसीन हैं इस विधायक चरण दास महंत के स्वर्गीय बिसाहू दास महंत के नाम से चाम्पा में हॉस्पिटल संचालित हो रहा है जिस की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है वहां इलाज के नाम पर सिर्फ रिफर किया जाता है। सीएमएचओ को अवगत कराने से बोला जाता है कि मैं भी चरणदास महंत का आदमी हूं मैं उस हॉस्पिटल के बारे में किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं कर सकता जो विधायक अपने पिताजी के नाम पर हॉस्पिटल संचालित है, उनकी व्यवस्था को नहीं सुधार पा रहा है तो वह क्षेत्र की क्या विकास करेगा जिला पंचायत सदस्य उमा राठौर ने कहा कि मेरी शुभकामना है कि आप लोगों की जो एक सूत्रीय मांग है इसी कार्यकाल में पूरा हो जाए अगर इनके द्वारा पूरा नहीं किया जाएगा तो भाजपा के सत्ता में आते ही आप लोगों का शासकीय करण किया जाएगा।