विकसित भारत संकल्प यात्रा : 23 दिसम्बर को भोथिया, मलनी, सलनी, मोहतरा, नवागांव, सेंदरी, पुटेकेला, टुण्ड्री और बांड़ादरहा में किया जाएगा शिविर का आयोजन
सक्ती, 22 दिसम्बर 2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में 23 दिसम्बर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथिया, ग्राम पंचायत भवन मलनी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलनी, शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल भवन मोहतरा, शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन नवागांव, प्राथमिक शाला सेंदरी, प्राथमिक शाला पुटेकेला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टुण्ड्री नया भवन और शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल भवन बांड़ादरहा में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत जनपद पंचायत जैजैपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथिया में सुबह 9 बजे से, ग्राम पंचायत भवन मलनी में दोपहर 01 बजे से और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलनी में दोपहर 03 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत मालखरौदा के शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल भवन मोहतरा में सुबह 10 बजे से एवं शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन नवागांव में दोपहर 02 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा।इसी प्रकार जनपद पंचायत सक्ती के प्राथमिक शाला सेंदरी में सुबह 10 बजे से एवं प्राथमिक शाला पुटेकेला में दोपहर 02 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत डभरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टुण्ड्री नया भवन टुण्ड्री में सुबह 10 बजे से एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल भवन बांड़ादरहा में दोपहर 02 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर के निर्देशानुसार कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कलेक्टर ने शिविर में शामिल होने वाले ग्रामों में जमीनी स्तर पर मुनादी कराते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर आयोजन की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इससे लाभान्वि हो सके। विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिले में सफल और सुव्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री बी पी भारद्वाज बनाए गए हैं।