जांजगीर चाम्पा

एक विवाह ऐसा भी : मानवता का मिसाल- मुस्लिम परिवार ने की हिंदू लड़की की पूरे हिंदू रीति-रिवाज से धुमधाम शादी

मानवता का परिचय देते हुए इंसानियत धर्म का फर्ज अदा किया गया



जांजगीर-चांपा – जिले के नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत अमोदा में एक अनोखा विवाह हुआ जो मानवता का मिशाल बना, भुवनेश्वरी (छोटी) सिदार की शादी शक्ति जिले के रतनपाली के विजय सिदार से किया गया, दरअसल घटना हुआ ऐसे की सफर अली जो कि ग्राम अमोदा के निवासी है उनके चार बेटे थे बेटी नही थी तो पड़ोस मे ही सिदार परिवार की बेटी को अपनी बेटी की तरह परवरीश किया अपने बेटो के बराबर प्यार दिया और जब लड़की विवाह योग्य हुई तो उनके समाज में ही उनका हिंदू रीति-रिवाज से शादी किया गया, परिवार ने बताया की खून से ज्यादा आत्मीय दिल से दिल का रिस्ता मजबूत होता है और जाति धर्म से बढ़कर प्यार है एवं इस अनोखी शादी का साक्षी बनाने लड़की के माता-गायत्री बाई सिदार, चाचा चाची-रामकुमार ,ब्रहस्पति और धर्म पिता माता-सफर अली,नूरबानो,, भैया भाभी-हामिद अली,सबाना,,समिद अली,समा,,भाई-अमीर अली,अनवर अली और सिदार परिवार व सभी मेहमान तथा सभी अमोदा ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button