गौ वंश की लगातार हत्या, गौ तस्करी, गौ मांस की बिक्री करने वाले के खिलाफ शिवसेना ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर – दिनांक 27 जून 2024 को पुलिस अधीक्षक को शिवसेना द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसमे मुख्य विषय गौ वंश की लगातार हत्या , गौ तस्करी एवं गौ मांस की बिक्री करने वाले पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई शिवसेना बिलासपुर जिला इकाई निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान आकर्षण करते हुए निम्नलिखित मांग की है। (1) यह की बिलासपुर जिले एवं संपूर्ण छत्तीसगढ़ में गौ वंश की हत्या एवं गौ तस्करी के मामले साथ ही गौ मांस की बिक्री के मामले बढ़ते जा रहे हैं जो आए दिन देखने एवं सुनने को मिल रहा है।(2) यह की ताजा घटना दिनांक 26 जून 2024 को रात 3:00 बजे डिसाइड चर्च के पास थाना तारबहार जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ में हुई है जिसमें एक छोटा सा बछड़ा के ऊपर जानबूझकर गौ की हत्या करने के नियत से सफेद रंग की कार चालक धीरे-धीरे चलाते हुए गौ माता के पास गया और बछड़े के ऊपर चढ़ा दिया जब एक बार में बछड़े की मौत नहीं हुई तो कार चालक ने रिवर्स कर दूसरी बार चढ़ा दिया जिससे बछड़े की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उक्त घटना, घटनास्थल पर लगे ससीीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है। उक्त घटना एवं गौ वंश की हत्या के अलावा गौ तस्करी के मामले साथ ही गौ मांस की बिक्री से इन आरोपियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही नहीं होने से उनके इरादे मजबूत हो रहे हैं और लगातार यह ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। (3) यह की उक्त घटनाओं से गौ पालक, गौ सेवक, हिंदू धर्म के लोग अपने गौ माता के हत्यारे, तस्करी करने वाले, एवं उनके मांस की बिक्री करने वाले पर कड़ी कार्यवाही नहीं होने से आहत हैं शिवसेना ने मांग कि है उक्त घटना गौ हत्या,गौ तस्करी, एवं गौ मांस की बिक्री करने वालों पर 302 भारतीय दंड संहिता हत्या के तहत मामला दर्ज कर उनके संपत्ति एवं घरों को राजसात करने जैसे कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि उक्त घटना पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा सके ज्ञापन देने वालों में जिला प्रमुख नवीन यादव, जिला प्रमुख मुकेश देवांगन, वरिष्ठ शिव सैनिक यशवंत गोरखपुर, नगर उप प्रमुख कमलेश गुप्ता , तखतपुर विधानसभा अध्यक्ष नीलमणि कौशिक, द्वारिका वस्त्रकर, अनिल कौशिक आदि शिव सैनिक गण उपस्थित थे।