सक्ती-

कलेक्टर ने जनदर्शन में आए आवेदनों को तत्परता से निराकरण करने के लिए अधिकारीयों को दिए निर्देश

जनदर्शन में अपने दोनों बच्चों की विकलांग पेंशन एवं ट्राई सायकल के लिए आए दिलीप कुमार की समस्याओं का निराकरण करने का कलेक्टर ने दिया आश्वासन


आज जनदर्शन में कुल 40 आवेदन हुए प्राप्त


सक्ती – 17 मई 2023/ कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज सभा कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आए ग्रामीणों और आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर द्वारा जनदर्शन में आने वाले लोगों की सभी छोटी-बड़ी समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुनते हुए यथासंभव जल्द से जल्द निराकरण करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। आज जनदर्शन में विकासखंड सक्ती के ग्राम सकरेली ब निवासी दिलीप कुमार लहरे ने अपने विकलांग बेटी रागिनी लहरे एवं बेटा सागर लहरे की विकलांग पेंशन एवं ट्राई सायकल दिलाने के सम्बन्ध में आज जनदर्शन में आवेदन लेकर पहुंचे हुए थे, जिस पर कलेक्टर ने आवदेन को संज्ञान में लेते हुए दिलीप कुमार लहरे को उसके दोनों बच्चों के लिए विकलांग पेंशन एवं ट्राई सायकल दिलाने का आश्वासन देते हुए संबंधित अधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।इसी क्रम में सक्ती विकासखंड अन्तर्गत आने वाले ग्राम ढेरागढ़ निवासी बजेराम बरेठ पिता मुंजूराम बरेठ ने ग्राम ढेरागढ़ में गुजरने वाली राखड गाड़ी को बंद कराने के सम्बन्ध में पहुंचे हुए थे। उन्होने बताया कि ग्राम ढेरागढ़ से बेल्हाडीह की ओर जाने वाले सड़कों से लगभग प्रतिदिन 20 हाईवा के द्वारा राखड़ ढोया जा रहा है जिसकी उड़ती हुई धूल की वजह से ग्रामवासीयो को सांस की तकलीफ से ग्रसित हो रहे हैं साथ ही दुर्घटना की आशंका बनी हुई है जिस कारण आज उन्होंने कलेक्टर जनदर्शन में राखड गाड़ी को बंद करवाने के लिए आवदेन लेकर पहुंचे हुए थे। जिस पर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने तत्काल इसकी जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द बंद कराने का आश्वासन दिया।इसके अलावा आज जनदर्शन में तहसील नया बाराद्वार के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सकरेली बा के आश्रित ग्राम आमादहरा के समस्त ग्रामवासी ने शासकीय भूमि से निर्माणाधीन अवैध कब्जा को हटाने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे हुए थे। जिस पर उन्होंने बताया कि पंचायत सकरेली बा के आश्रित ग्राम आमादहरा दुर्गा चौक के सामने शासकीय भूमि पर कन्हैया लाल कंवर पिता लक्ष्मण सिंह कंवर ,गायत्री कंवर पति कन्हैया लाल कंवर, भुनेश्वर सिंह कंवर पिता लक्ष्मण सिंह कंवर (सहा. प्रा.शा.नवीन महाविद्यालय बाकी मोगरा जिला कोरबा) नूतन कंवर पति भुनेश्वर सिंह कंवर (नर्सिंग सिस्टर स्व. बिसाहू दास महंत शासकीय जिला चिकित्सालय कोरबा ) के द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा करके अवैध निर्माण किया गया है। जिसका गांव वालों द्वारा विरोध करने पर अवैध कब्जा धारियों द्वारा गांव वालों के ऊपर कई प्रकार के निराधार सामाजिक एवं शासकीय कार्यालयों में केश दर्ज किया गया है। साथ ही पिछले एक वर्ष से पूरे गांव को पूरे कंवर समाज से अलग कर दिया गया है जिस कारण विवाह करने योग्य लड़के एवं लड़कियों की जिंदगी बर्बाद हो रही है और तहसील कार्यालय में पेशी के लिए दिनांक देते हैं और उस दिनांक को पेशी नही हो पाता और पेशी दिनांक को आगे बढ़ा देते हैं जिस कारण आज समस्त ग्रामवासी जनदर्शन में उचित कार्यवाही करके शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिए आवेदन लेकर पहुंचे हुए थे। जिस पर कलेक्टर महोदया द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार आज जनदर्शन में कुल 40 आवेदन प्राप्त हुए।इसके साथ ही अडभार तहसील के ग्राम सपिया निवासी नीरा बाई राठौर ने प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा पुनरू स्वीकृत करने के संबंध में पहुंचे हुए थे, तहसील अड़भार के अंतर्गत आने वाले ग्राम झर्रा किर्तन सिंह मरावी पिता वरुण सिंह मरावी ने बिहारी लाल रात्रे रीडर तहसीलदार अड़भार द्वारा पक्षकार वरुण सिंह बनाम बिसाहु वगैरहा प्रकरण गुमाने से उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर प्रकरण में शीघ्र निराकरण करने के संबंध में पहुंचे, तहसील अड़भार के ग्राम बंदोरा निवासी जमुना बाई ने पैर से विकलांग होने के कारण चलने में कठिनाई होती है जिस कारण ट्राई सायकल प्रदान करने के संबंध में पहुंचे हुए थे। वही जैजैपुर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बेलादुला निवासी भगत राम कुर्रे ने रकबा संशोधन व नक्शा के संबंध में आज जनदर्शन में पहुंचे हुए थे। इस प्रकार आज कुल 40 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशारूप आम जनों की समस्याओं को को प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button