गांधी जयंती के शुभ अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान तहत भारत दिवस का आयोजन किया गया
साथ ही स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट कार्य किए गए स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया गया
जांजगीर-चांपा – रिंगनी / खरौद नगर पंचायत खरौद में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर स्वच्छता शपथ सभी अधिकारी कर्मचारी व स्वच्छता दीदियों द्वारा ली गई। कार्यालय भवन के सभा कक्ष में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री कांति केसरवानी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री बोधराम दिनकर के करकमलों से सभी सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदियों और नागरिकों को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया मुख्य नगर पालिका अधिकारी बोधराम दिनकर जी ने मंच को संबोधित करते हुए कहा हर साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जाती है। ये राष्ट्रीय त्योहार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। सिद्धांतों के धनी गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर सन् 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। देश को गुलामी की जंजीर से मुक्ति दिलाने वाले गांधी जी अपने विचारों के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध थे। सत्य और अहिंसा के मार्ग पर लोगों को चलने के लिए प्रेरित करने वाले महात्मा गांधी ने लंदन से वकालत की डिग्री हासिल की थी। दिनकर जी ने आगें कहा कि हर साल पूरी दुनिया में गांधी जयंती के दिन अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया जाता है। एक बार तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने अपने वक्तत्व में कहा था कि “भारत के सपूत महात्मा गांधी देश के मूल्यों को अच्छी तरह समझते हैं। कई अंतरराष्ट्रीय नेता महात्मा गांधी के अहिंसा और सद्भाव के सिद्धांतों से प्रभावित हुए। जब मैं छोटा बच्चा था तब से ही गांधी जी के जीवन से बेहद प्रभावित रहा हूं।”महान शिक्षाविद् रवींद्रनाथ टैगोर ने एक भाषण में कहा था कि, ‘हम उस महात्मा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं जिसने हमेशा सत्य के लिए संघर्ष किया है। यह हमारे देश का सौभाग्य है कि एक ऐसे समय में जबकि हमारा देश नए युग के प्रवेश-द्वार पर खड़ा है, वह महात्मा तात्कालिक परिणामों की खातिर कभी भी सार्वभौमिक नैतिकता के मानदंडों से विमुख नहीं हुआ है।’सभी ने महात्मा गॉंधी जी के बारे में सुनकर सभी खुश हुए इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी बोधराम दिनकर के साथ श्रीमति शिवकुमारी यादव , आसमा परवीन , श्री मोहनीश साहू , वीरेंद्र सोनी ,महेंद्र चौहन , सनत यादव , निरंजन यादव , शिवम् सीदार , बालमिकी यादव , बसंत निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।