महतारी शक्ति ऋण योजना का वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी ने किया शुभारंभ

भाजपा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी श्री प्रशांत सिंह ठाकुर ने योजना का किया स्वागत

श्री ठाकुर ने कहा, प्रदेश की महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर
रायपुर/ प्रदेश में वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी जी एवं छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार अरोरा द्वारा महतारी शक्ति ऋण योजना का शुभारंभ किया गया।
,,महिलाओं को समर्पित यह
योजना :श्री ठाकुर ,,
योजना का भाजपा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी श्री प्रशांत सिंह ठाकुर ने कहा कि यह योजना विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की महिलाओं को समर्पित है, और इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन और सशक्तीकरण के लिए प्रेरित करना है।
,,योजना के तहत मिलेगा 25 हजार तक का ऋण,,
श्री ठाकुर ने आगे कहा कि इस योजना के अंतर्गत, महिलाओं को ₹25,000 तक का ऋण प्रदान किया जाएगा, जो उन्हें अपने व्यवसाय या अन्य आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने में मदद करेगा। उन्होंने आगे कहा कि इस पहल के माध्यम से छत्तीसगढ़ की महिलाओं को आर्थिक दृष्टि से सशक्त बनाने का लक्ष्य है, ताकि वे अपने परिवार और समाज में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।पहले दिन दिया गया 2.25 करोड़ रूपए का ऋण योजना के शुभारंभ में बैंक द्वारा एक दिन में 1000 महिलाओं को कुल ऋण राशि 2.25 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया।