सक्ती-

कश्यप परिवार शादी समारोह मे सम्मिलित हुऐ जिला सक्ती के उद्धव बाला साहेब ठाकरे के शिवसैनिक

सक्ती – जिले के उद्धव बाला साहेब ठाकरे के शिवसैनिक पदाधिकारी गण सहित कश्यप परिवार की शादी में सक्ती जिले के ग्राम पंचायत देवरीमठ मे शादी समारोह मे शिवसैनिक सम्मिलित हुए जिसमे शिवसैनिको ने वर वधु को शुभकामनाऐ एवं आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनकी उज्जवल जीवनमय जिंदगी की कामना की।जिसमे मुख्य रूप से बलभद्र पटेल जिलाकार्यकारिणी अध्यक्ष सक्ती,तुलेश्वर सोनी जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष युवा सेना सक्ती,धनाराम साहु जी सक्रिय कार्यकर्ता,कौशलदास वैष्णव,बातल दास,झगलू राम,विश्वकर्मा,नरसिह सिदार,मुकुंद पटेल,रथराम कश्यप,महेत्तर लाल,गोसायी मांझी,अमरीत कश्यप,चूनि लाल विश्वकर्रमा,रामविलाश,देशु केवट पंच,जगत राम पटेल,बंशीलाल ,हिमांशु कश्यप,शहशराम सिदार सहित शिवसैनिकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button