जांजगीर चाम्पा

शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला सेन्दरी के छात्रा कुमारी वर्षा महंत एवं कुमारी किरण पटेल को मिला सम्मान

जांजगीर-चांपा – जिले के पामगढ़ ब्लाक अंतर्गत शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला सेन्दरी से जिला स्तरीय प्रतियोगिता सुपर गर्ल्स में वाद्य यंत्र विद्या में कुमारी वर्षा महंत को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर  जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी कुमार भारद्वाज के द्वारा सम्मान प्राप्त हुआ एवं बोलेगा बचपन प्रतियोगिता में निबंध लेखन में कुमारी किरण पटेल को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर जिला कलेक्टर आकाश छिकारा द्वारा सम्मान प्राप्त हुआ। कलेक्टर आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में जांजगीर चांपा जिले में संचालित कार्यक्रम सुपर गर्ल्स एवं बोलेगा बचपन के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सुपर गर्ल्स में वाद्य यंत्र विद्या के लिए कुमारी वर्षा महंत (कक्षा-सातवीं) को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, तथा बोलेगा बचपन में निबंध लेखन में कुमारी किरण पटेल (कक्षा-आठवीं) को द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला सेन्दरी के प्रधान पाठक एवं समस्त शिक्षकों में हर्षोल्ल्लास व्याप्त हैं।ग्रामीण जनों एवं परिवार के सदस्यों ने खुशी एवं प्रसन्नता व्यक्त की। उनकी इस सफलता के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा के प्राचार्य संदीप श्रीवास्तव  ने विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकों एवं बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षकों के अथक मार्गदर्शन के कारण ही बच्चों को यह सफलता प्राप्त हुई है। संकुल समन्वयक देवेंद्र साहू ने भी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भूपेंद्र जांगड़े , ज्ञानेश्वरी भैना एवं समस्त शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में बच्चों ने सफलता प्राप्त की।शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला सेन्दरी  के प्रधान पाठक रहंस लीला कश्यप ने बच्चों की सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला सेन्दरी की मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कृत शिक्षिका ज्ञानेश्वरी भैना ने बताया कि इस प्रकार की सफलता प्राप्त करना विद्यालय परिवार के लिए गौरव की बात है बच्चों की इस सफलता का श्रेय पूरे विद्यालय परिवार के शिक्षकों एवं माता-पिता को जाता है, जिन्होंने बच्चों को समय देकर घर में भी तालीम हासिल करने के लिए प्रेरित किया। बच्चों की सफलता पर विद्यालय के शिक्षक रहंस लीला कश्यप (प्रधान पाठक),  उमेश कुमार राठौर (शिक्षक), उमेश कुमार दुबे (शिक्षक), रीतेश गोयल (शिक्षक), ज्ञानेश्वरी भैना (शिक्षक) सहित समस्त ग्राम पंचायत सेन्दरी ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

img 20241216 1054038998187535617012563 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button