जांजगीर चाम्पा

कलेक्टर ने सहकारी समिति धुरकोट व सेमरा का किया औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने किसान पंजीयन एवं आगामी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी का लिया जायजा


जांजगीर-चांपा 15 सितंबर 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने सहकारी समिति धुरकोट व सेमरा का औचक निरीक्षण किया । कलेक्टर ने समिति में किसान पंजीयन एवं आगामी धान खरीदी हेतु उपार्जन केंद्र की व्यवस्था का लिया जायजा लिया । कलेक्टर ने कहा कि किसानों को उपार्जन केंद्रों में धान बेचने में किसी तरह की परेशानी न हो। कलेक्टर ने समिति में नवीन किसान पंजीयन, संशोधन व कैरीफॉरवर्ड की जानकारी ली। आगामी धान खरीदी के लिए उपार्जन केंद्र में आवयश्क बारदानों के रख रखाव , चबूतरों की स्थिति की जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को अवश्यक निर्देश दिये ।गौरतलब है की जिले के 101 समिति में किसान पंजीयन का कार्य किया जा रहा है 647 नए किसानो का पंजीयन किया जा चुका वही 469 संसोधन हुआ है व पूर्व पंजीकृत किसानों की कुल 117389 किसानों में से 56265 किसानों का कैरीफॉरवर्ड किया जा चुका है । निरीक्षण के दौरान खाद्य अधिकारी , उपपंजीयक सहकारी संस्था नोडल अधिकारी व जिला विपणन अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button