जांजगीर चाम्पा

प्रधानमंत्री जी के बिलासपुर प्रवास के दौरान यातायात रूट डायवर्शन प्लान

जांजगीर-चांपा // प्रधानमंत्री भारत सरकार का 30 मार्च 2025 को बिलासपुर ज़िले के बिल्हा क्षेत्र में आगमन एवं प्रवास निर्धारित है। इस कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा सहित आसपास के ज़िलों से बड़ी संख्या में लोग वाहनों से शामिल होने बिलासपुर जाएंगे। सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन के तहत भारी वाहनों के लिए विशेष रूट डायवर्शन लागू किया गया है।

यातायात प्रतिबंध एवं वैकल्पिक मार्ग:

*प्रतिबंधित मार्ग:*

ढेंका-मस्तूरी मार्ग से बिलासपुर,रायपुर की ओर भारी वाहन/माल वाहकों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

वाहन चालक असुविधा से बचने हेतु निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें या मार्ग में सुरक्षित पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़ा करें।

*रूट डायवर्शन एवं वैकल्पिक मार्ग:*

30 मार्च 2025 को सुबह 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक, जांजगीर-चांपा ज़िले से बिलासपुर जाने वाले सभी भारी वाहन/माल वाहक निम्नलिखित वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें:

जाँजगीर से बिलासपुर से रायपुर जाने वाले भारी वाहन/माल वाहक अकलतरा तरौद चौक से पामगढ़, सहसा होते हुए बलौदा बाजार से रायपुर जाएंगे।

शक्ति ज़िले की ओर से हाईवे पर आने वाले भारी वाहन/माल वाहक हथनेवरा चौक से होकर बिर्रा, शिवरीनारायण, गिधौरी, कसडोल होते हुए रायपुर जाएंगे।

*पुलिस नाकेबंदी एवं निगरानी:*

30 मार्च 2025 को सुबह 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक भारी वाहनों एवं माल वाहकों की रोकथाम हेतु निम्नलिखित स्थानों पर पुलिस की नाकेबंदी रहेगी:

✔️ सारागाँव (शक्ति ज़िले की सीमा पर)
✔️ हथनेवरा चौक
✔️ अकलतरा टोल प्लाजा
✔️ तरौद चौक
✔️ बलौदा महुदा चौक
✔️ खूँटीघाट
✔️ शिवरीनारायण पुल चौक

छोटे वाहन, बस सेवा, दोपहिया वाहन एवं एंबुलेंस सेवा सुचारु रूप से संचालित रहेगी।सभी वाहन चालकों, व्यापारियों एवं नागरिकों से यातायात नियमों एवं प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की जाती है ताकि माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रवास के दौरान सुचारू एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button