सक्ती-

विशेष अभियान के तहत अवैध शराब कोचियो के विरूध्द ताबड़तोड़ कार्यवाही

36 पाव देशी प्लेन मदिरा शराब (6.48 लीटर) कीमती 2880 रूपये के साथ 01 आरोपी को गिरफतार कर जेल भेजा गया

नाम आरोपी – दिवाकर कुर्रे पिता विजय कुमार कुर्रे उम्र 26 साल निवासी लवसरा थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ0ग0)

सक्ती //  मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा क्षेत्र मे अवैध जुआ, गांजा व शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले अपराधियों पर अकुंश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री हरीश यादव,अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री मनीष कुंवर सक्ती के मार्गदशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक लखन पटेल थाना बाराद्वार द्वारा दिनांक 10.05.25 को मुखबीर की सुचना पर ग्राम डुमरपारा धनेलीभांठा टीम बनाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी. दिवाकर कुर्रे पिता विजय कुमार कुर्रे उम्र 26 साल निवासी लवसरा थाना बाराद्वार जिला सक्ती के कब्जे से 36 पाव देशी प्लेन मदिरा शराब (6.48 लीटर) कीमती 2880 रूपये को जप्त किया गया जिसे आबकारी एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत् कार्यवाही कर आबकारी अधिनियम का सबुत पाये जाने से आरोेपीयान को गिरफ्तार कर रिमांड पर मान.न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक लखन लाल पटेल, प्रआर. मनीष राजपूत ,आर. जितेन्द्र सिदार आर. अजय बंजारे , उमेश सिदार, आर. दिलसाय सोनवानी का योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button