जांजगीर चाम्पा

जिले के अलग- अलग जगहों से 73 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ बिक्री करने वाले 06 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर- चाम्पा के दिशा निर्देश पर जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जांजगीर-चाम्पा पुलिस द्वारा की जा रही है लगातार कार्यवाही

img 20250522 wa03397559449201517581260 Console Corptech



सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

img 20250522 wa03363131887879089765311 Console Corptech



थाना बलौदा/चाम्पा/बिर्रा / पामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही

जांजगीर-चांपा // पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उदयन बेहार* के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 22.05.2024 को अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही किया गया जिसमें *थाना बलौदा* क्षेत्र में आरोपी अभिलेष कुमार कुर्रे उम्र 22 साल निवासी जर्वे थाना बलौदा के कब्जे से 08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब *_थाना पामगढ़_* क्षेत्र में आरोपी दयाराम शास्त्री उम्र 44 साल निवासी मेंउभांठा थाना पामगढ़ के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब, आरोपी सतंन यादव उम्र 56 साल निवासी बोरसी थाना पामगढ़ 8 लीटर महुआ शराब, आरोपी योगेन्द्र नारंगे उम्र 42 साल निवासी भिलौनी के कब्जे से 06 लीटर महुआ शराब *थाना चाम्पा* क्षेत्र में आरोपी लक्ष्मीनारायण उरांव उम्र 30 साल निवासी सिवनी के कब्जे से 11 लीटर महुआ शराब *_थाना बिर्रा_* क्षेत्र में आरोपी कुमार गोड़ उम्र 25 साल निवासी सबरीया डेरा बिर्रा के कब्जे से 10 लीटर अवैध क कच्ची महुआ शराब जुमला शराब किमती 14600/रू को बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अलग-अलग अपराध धारा 34 (2) भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।उपरोक्त कार्यवाही में निरी. मनीष तंबोली थाना प्रभारी बलौदा, निरी. जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चाम्पा, उपनिरी कृष्ण पाल सिंह थाना प्रभारी बिर्रा, उपनिरी, मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button