जांजगीर चाम्पा

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत पीएम किसान दिवस  आयोजन में कृषि सभापति राजकुमार साहू उपस्थित हुए 

जांजगीर-चांपा,  कार्यालय कृषि विज्ञान केंद्र  में किया गया , माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा देश के 9.70 करोड़ किसानों के खाते में 20500 हजार करोड़ कार्यक्रम में श्री राजकुमार साहू कृषि स्थाई समिति जांजगीर के सभापति, श्री संदीप तिवारी कृषक चेतना मंच के सदस्य, श्री ललित मोहन भगत उपसंचालक कृषि , श्री मनीष सिंह वैज्ञानिक ,श्री मनीष कुमार मरकाम अनुविभागीय अधिकारी कृषि जांजगीर, श्री अलेक्जेंडर कुजूर सहायक संचालक कृषि ,श्री पोख राज पटेल उपस्थिति रहे साथ ही श्रीमती नीलम आजाद, सहायक संचालक कृषि  द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया है इस कार्यकम में लगभग 200 कृषकों की उपस्थिती रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button