जांजगीर चाम्पा

मुख्यमंत्री साय की औद्योगिक पहल को सराहा भाजपा नेता अमर सुल्तानिया ने, कहा – छत्तीसगढ़ निवेश का नया केंद्र बनेगा

img 20250702 wa03098173594246829018965 Console Corptech

जांजगीर-चांपा // प्रदेश में औद्योगिक विस्तार और रोजगार के नए अवसरों पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष तथा छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के कार्यकारी प्रदेश महामंत्री अमर सुल्तानिया ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि रायपुर में मंगलवार को आयोजित इंडस्ट्री डायलॉग-2 और वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 की शुरुआत राज्य को निवेश के नए नक्शे पर स्थापित करेगी।श्री सुल्तानिया ने कहा कि ₹1.23 लाख करोड़ के प्रस्ताव और 20,000 से अधिक रोजगार की संभावनाएं इस बात का प्रमाण हैं कि सरकार का फोकस केवल वादों पर नहीं, बल्कि धरातल पर काम दिखाने पर है। लॉजिस्टिक नीति, जन विश्वास विधेयक और तकनीकी सेक्टर में उठाए गए कदमों से छोटे और मध्यम उद्योगों को भी गति मिलेगी।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का “नवा रायपुर को सिलिकॉन वैली ऑफ छत्तीसगढ़” बनाने का विजन आने वाले वर्षों में राज्य की पहचान बदल देगा। सेमीकंडक्टर, एआई, फार्मा और ग्रीन एनर्जी जैसे उभरते सेक्टरों में हुए एम.ओ.यू. सिर्फ आर्थिक नहीं, सामाजिक बदलाव का संकेत हैं।
सुल्तानिया ने उद्योग जगत से अपील की कि वे छत्तीसगढ़ की तेज़ी से बदलती औद्योगिक छवि में भागीदार बनें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button