छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की मंशा है कोई भी बच्चा त्यागी और अप्रवेशी न रहे : इं. रवि पाण्डेय
जांजगीर-चांपा – ’’छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा है कि कोई भी बच्चा शाला त्यागी और अप्रवेशी न रहे’’ उक्त बाते शा.उ.मा. वि. सिवनी (नैला) मे आयोजित शाला प्रवेश उत्सव के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कही। उन्होने आगे कहा कि भूपेश सरकार स्कूलों के लिए राशि की कोई कमी नही आने देने के लिए संकल्पित है, पूर्व मे स्कूलों को ठीक करने के लिए हमारी सरकार ने 1200 करोड़ की राशि दी और अभी 1500 करोड़ की और जरूरत पड़ेगी। उन्होने कहा हमारी सरकार ने 377 अंग्रेजी और 350 हिन्दी आत्मानंद स्कूल दिए है, जल्द ही यह 1000 हो जायेंगे। शाला प्रवेश उत्सव मे अतिथियों के द्वारा छात्र-छात्राओ को तिलक लगाकर, ड्रेस और किताबें देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता जयंती राठौर और आभार प्रदर्शन प्राचार्य जी.पी. राठौर ने किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सिवनी के सरपंच श्रीमती बाई चैहान, शाला विकास समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता महेन्द्र पाण्डेय, शाला विकास समिति के अध्यक्ष द्वासराम बरेठ, सोसायटी अध्यक्ष संतोष राठौर, गौठान समिति के अध्यक्ष रामगोपाल राठौर, पूर्व सोसायटी अध्यक्ष रामप्रसाद राठौर, सरपंच प्रतिनिधि महारथी चैहान, प्रधान पाठक श्रीमती पुष्पा टोप्पो, किरन लता पाण्डेय, मंजुलता पाण्डेय, संगीता खरे, आकाक्षा तिवारी, रामेश्वरी राठौर, दीपिका शुक्ला, शशि सिदार, पकवासा मैडम, राजेश उपाध्याय, राजेश पाण्डेय, अंकुर राठौर, पारसनाथ यादव, चैतराम प्रधान एवं बड़ी संख्या मे शिक्षक-शिशिकाएं, छात्र- छात्रायें उपस्थित थे।