सक्ती-

जिला मुख्यालय सक्ती में गरिमामय ढंग से मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर – चांपा श्रीमती कमलेश जांगड़े ने किया जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण

img 20250815 wa03029038570128538697567 Console Corptech



सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर – चांपा श्रीमती कमलेश जांगड़े ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज और परेड की ली सलामी

img 20250815 wa0306100784867625948533 Console Corptech



मुख्यमंत्री का जनता के नाम प्रेषित संदेश का किया गया वाचन

img 20250815 wa03012146160670759106150 Console Corptech



हर्षाेल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया सक्ती जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह

img 20250815 wa03175221295053508547705 Console Corptech



स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रीयता और देशभक्ति से ओत-प्रोत शानदार सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी गई मनमोहक प्रस्तुति

img 20250815 wa03161947947989978781337 Console Corptech



उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

img 20250815 wa03264576863447137697604 Console Corptech

img 20250815 wa03211536292670462840249 Console Corptech



सक्ती, 15 अगस्त 2025 //  जिला मुख्यालय सक्ती में देश का उन्यासीवा (79वें ) स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्ति की भावना और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह कलेक्टर कार्यालय के निकट मैदान में गरिमामय और भव्य रूप से आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर – चांपा श्रीमती कमलेश जांगड़े ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री का जनता के नाम प्रेषित स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रीयता और देशभक्ति से ओत-प्रोत शानदार सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए उच्च न्यायालय अधिवक्ता श्री चितरंजय पटेल को विशेष रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के जिला स्तरीय कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री मेघाराम साहू, पूर्व विधायक डा. खिलावन साहू, सांसद प्रतिनिधि श्री संजय रामचंद्र जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमल पटेल,, जिला पंचायत सदस्य श्री आयुष शर्मा, जनपद अध्यक्ष मालखरौदा श्री कवि वर्मा, श्री रामनरेश यादव, सुश्री अन्नपूर्णा राठौर, श्री रमेश सिंघानिया सहित अन्य विभिन्न जनप्रतिनिधि, प्रथम जिला न्यायाधीश सक्ती श्री प्रशांत कुमार शिवहरे, विशेष न्यायाधीश, श्रीमती गंगा पटेल, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री शुभद्रा गोयल, सिविल जज श्रीमती दिव्या गोयल, कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो, पुलिस अधिक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, अपर कलेक्टर श्री के एस पैकरा,  अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री हरिश यादव, एसडीएम सक्ती श्री अरूण सोम, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के विभिन्न अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राए एवं जिलेवासी उपस्थित थे।
कलेक्टर कार्यालय के निकट मैदान में मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के बाद कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो और पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के साथ परेड का निरीक्षण किया गया। मुख्य अतिथि सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर – चांपा श्रीमती कमलेश जांगड़े ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में शांति के प्रतीक रंगीन गुब्बारे भी छोड़े गए। समारोह में मुख्य अतिथि सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर – चांपा श्रीमती कमलेश जांगड़े ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों से भेंट कर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देने के साथ ही उन्हें शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।स्वतंत्रता दिवस समारोह में 8 प्लाटून की टीम ने हिस्सा लिया। कुल शामिल प्लाटून अंतर्गत प्रोफेशनल वर्ग में प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस बल प्लाटून पुरुष वर्ग नेतृत्वकर्ता निरीक्षक श्री कृष्णचंद मोहले, द्वितीय पुरस्कार जिला पुलिस बल प्लाटून महिला वर्ग नेतृत्वकर्ता सहायक उप निरिक्षक राधेश्याम राठौर और तृतीय पुरस्कार वन विभाग की प्लाटून नेतृत्वकर्ता श्री चन्द्रशेखर राजपूत को प्राप्त हुआ। इसी क्रम में परेड अनप्रोफेसनल वर्ग में प्रथम पुरुस्कार एनसीसी सीनियर प्लाटून बालक वर्ग नेतृत्वकर्ता श्री पार्थ बरेठ, द्वितीय पुरुस्कार एनसीसी जूनियर प्लाटून बालिका वर्ग नेतृत्वकर्ता सुश्री साजिदा अंसारी तथा तृतीय पुरुस्कार भारत स्कॉउट गाईड प्लाटून नेतृत्वकर्ता सुश्री हिना महंत को प्राप्त हुआ।स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय कसेरपारा, अनुनय कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सक्ती, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरारी बाराद्वार और सेजेस बाराद्वार सहित कुल 4 स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति की धुन पर आधारित शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। जिसमें प्रथम पुरस्कार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरारी बाराद्वार को, द्वितीय पुरस्कार अनुनय कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सक्ती, तृतीय पुरस्कार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय कसेरपारा को प्राप्त हुआ। साथ ही सेजेस बाराद्वार को सांत्वना पुरष्कार दिया गया।


*जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सावन रील मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जितने पर विजेता को मिला 10 हजार रूपये का नगद पुरस्कार*

             जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में आज जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सावन रील मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार और तृतीय पुरस्कार जितने पर विजेता प्रतिभागियों कों क्रमशः 10000 रूपये, 5000 रूपये और 2500 रूपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सावन रील मेकिंग प्रतियोगिता में श्री अनिरूध्द सिंह को 47000 लाइक मिलने पर प्रथम पुरस्कार, 10000 रूपये का नगद पुरस्कार, श्री योगेश राठौर  को 42000 लाइक मिलने पर द्वितीय पुरस्कार, 5000 रूपये का नगद पुरस्कार और श्री आकाश कश्यप को 37000 लाइक मिलने पर तृतीय पुरस्कार, 2500 रूपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही तीन प्रतिभागियों को 1000 रूपये का सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया।

img 20250815 wa03037538783257645978104 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button