सक्ती-

वाहन चेकिंग दौरान पांच किलो गांजा बरामद मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

सक्ती,  थाना बाराद्वार पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग दौरान एक जुपीटर वाहन से पांच किलो गांजा बरामद किया गया। मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं पुलिस के मुताबिक जुआ, गांजा, शराब के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही करने के बाद भी कुछ लोग पुलिस कि नज़रो से खुद को बचाते गांजा बिक्री एवं परिवहन मे अभी भी संलिप्त हैं, ऐसा ही एक मामला दिनांक 17.08.2025 को पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गयी हैं। सक्ती अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनीष कुंवर के बताए जानकारी अनुसार उच्च अधिकारियों के निर्देश है कि अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करों के विरुद्ध अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाही की जाए जिस पर थाना बाराद्वार पुलिस द्वारा दिनांक 17.08.25 को 01. लोकेश साव पिता लक्ष्मण कुमार साव उम्र 22 साल निवासी मालदा थाना पुसौर जिला रायगढ़ 02. डेविड सिदार पिता नेतराम सिदार उम्र 24 साल निवासी सरहर थाना बाराद्वार जिला शक्ति 03 दीपक चंद्रा पिता वीरेंद्र चंद्रा निवासी तुषार थाना जैजैपुर जिला शक्ति थाना बाराद्वार जिला सक्ती(छग) के अवैध रुप से गांजा परिवहन करने मुखबीर की सूचना पर ग्राम सकरेली बा ओवर ब्रीज के नीचे वाहन चेकिंग दौरान उक्त आरोपीगणों से कुल 5 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 45000 रूपये एवं स्कूटी जुपीटर मोटर साइकल कीमती 70000 रूपये जप्त कर धारा 20 बी,29 नारकोटिक्स एक्ट के तहत विधिवत् कार्यवाही कर आरोेपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।उक्त कार्यवाही में asi यशवंत राठौर, प्रधान आरक्षक मनीष राजपूत, प्रधान आरक्षण श्रीकांत सेंगर, आरक्षक योगेश राठौर, तकेश्वर कटकवार के साथ साथ समस्त थाना बाराद्वार पुलिस का  योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button