सक्ती-

जिला सक्ती पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बिक्री पर अमेज़न को नोटिस

सक्ती // सक्ति पुलिस ने अपराध क्रमांक 177/25, थाना मलखरोदा में एक आरोपी से बरामद प्रतिबंधित चाकू 🔪 के मामले में अमेज़न इंडिया को नोटिस जारी किया है। जाँच में पाया गया कि यह चाकू अमेज़न के माध्यम से खरीदा गया था।शस्त्र अधिनियम, 1959 की धारा 5 व 20 📜 के तहत ऐसे शस्त्रों की बिक्री, परिवहन व वितरण प्रतिबंधित है। पुलिस अधीक्षक सक्ती ने अमेज़न से तीन दिन के भीतर यह स्पष्ट करने को कहा है कि क्यों उनके प्लेटफ़ॉर्म को इस अपराध में सहभागी न माना जाए।साथ ही अमेज़न को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में सक्ती जिला एवं छत्तीसगढ़ राज्य में किसी भी प्रकार के प्रतिबंधित शस्त्र ❌🔪 (जैसे बटन चाकू या आक्रामक हथियार) की बिक्री व डिलीवरी न हो।अनुपालन न करने पर अमेज़न और संबंधित व्यक्तियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी ⚠️।
–– 👮‍♂️ पुलिस अधीक्षक, सक्ति

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button