जांजगीर चाम्पा

आकस्मिक मृत्यु के 04 प्रकरणों में 16 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत

जांजगीर-चांपा, 03 जुलाई 2023/ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आपदा मृत्यु के 04 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार रुपए के मान से कुल 16 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।जिले की तहसील जांजगीर के ग्राम मड़वा के मनीष कुमार के सर्प काटने से मृत्यु होने पर उनके पिता मनबोध, तहसील अकलतरा ग्राम अकलतरा के आशुतोष शर्मा के आग में जलने से मृत्यु होने पर उनके पिता रविन्द्र शर्मा, तहसील नवागढ़ के ग्राम महंत के शिवनाथ कश्यप के बिजली तार से करंट लगने से मृत्यु होने पर उनके पिता सियाराम कश्यप, तहसील बलौदा के ग्राम ठड़गाबहरा के कुमारी मंजू बंजारे की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता चन्द्रकुमार बंजारे को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रत्येक प्रकरण में चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button