बीईओ ,एपीसी ने प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल का किया निरीक्षण , शिक्षकों को दिए निर्देश

जांजगीर चांपा // बम्हनीडीह बीईओ रत्ना थवाईत एवं सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा जांजगीर हेमलता शर्मा द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला एवं मिडिल स्कूल बरपाली चांपा का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्लास में जाकर अध्यापन व्यवस्था देखी और बच्चों से पाठ्यक्रम से जुड़े अनेक प्रश्न पूछें । छात्रों का उत्साहवर्धन भी किया । उन्होंने शिक्षको से छात्रों के शैक्षिक मूल्यांकन पर विशेष ध्यान देने , नियमित परीक्षण और कांपी जांच करे ताकि बच्चों की वास्तविक प्रगति का अंदाजा लगाया जा सके । उन्होंने सभी छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा । इस दौरान विद्यालय में शिक्षक उपस्थिति पंजी , छात्र उपस्थिति पंजी ,मध्यान्ह भोजन पंजी सहित अनेक अभिलेखों की गहन जांच कर प्रधान पाठकों को आवयश्क निर्देश दिए । मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता , किचन की साफ सफाई , सामग्रियों को बंद डिब्बे में रखने सहित भोजन परोसने से पहले प्रधान पाठक , रसोइयों को चखने के निर्देश दिए , इसके बाद ही छात्रों को वितरित करने को कहा । इस दौरान प्रधान पाठकों को यूडाईस प्रविष्टि एंट्री सहित एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे लगाने , स्वच्छ हरित विद्यालय , सहित अनेक विभागीय योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए । इस अवसर पर धन्यकुमार पांडेय , सीएसी गोपेश्वर कहरा उपस्थित थे।