WARMER की सुविधा उपलब्ध कराने जिला सक्ती मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवेदन दिया गया
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो (एनएचआरसीसीबी ) द्वारा
सक्ती – प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर सिंह पाल के निर्देशानुसार सक्ती ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत पलाड़ी खुर्द का निरीक्षण नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो छत्तीसगढ़ टीम द्वारा किया गया था जहां पर कमियों को लेकर वहां के स्वास्थ्य आंफिसर ने लिखित में आवेदन राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो को दिया था जिस पर संज्ञान लिया गया पलाडी खुर्द, ब्लाक सक्ती कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर का पत्र दिनांक 24/02/2023 संदर्भित विषयांतर्गत कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पलाड़ी खुर्द, ब्लाक सक्ती, जिला-सक्ती (छत्तीसगढ) से राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो को आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है। जिसमें हेल्थ एवं वेलनेस में WARMER की कमी का उल्लेख करते हुए WARMER की मांग की गई है। ब्यूरो छत्तीसगढ़ टीम द्वारा हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पलाडी खुर्द के लिए WARMER की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला सक्ती मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवेदन दिया गया है और पुरा प्रयास ब्यूरो अपने स्तर में करेगी ताकि स्वास्थ्य सेंटर में वार्मर की कमी दूर हो और वहां गांव में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले चुकी nhrccb ऐसी संस्था है जो मानवीय सेवा ,उनके अधिकार के प्रति हनन, जैसे विषयों पर काम करती आ रही है और करते रहेगी।इस महत्वपूर्ण कार्य में प्रदेश उपाध्यक्ष डां.हरिहर पटेल जी, महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती पटनायक जी, जांजगीर-चांपा महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती माधुरी बरेठ,जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर बरेठ उपस्थित रहे।