परिवर्तन यात्रा पहुंची सक्ती विधान सभा के बाराद्वार
सक्ती/बाराद्वार – भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के जशपुर से निकाली गई परिवर्तन यात्रा बीते रविवार को बाराद्वार नगर पहुंची जहां ग्राम पंचायत बस्ती बाराद्वार में भरी बारिश में लगभग चार सौ युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा परिवर्तन यात्रा का स्वागत किया गया स्वागत पश्चात रैली के रूप में यात्रा बाराद्वार नगर पहुंची जहां कार्यक्रम प्रभारी पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू की अगुवाई में उनका सामुदायिक भवन के पास अभूतपूर्व स्वागत किया गया। सामुदायिक भवन के पास स्थित सभा स्थल तक सभी अतिथियों को भारत माता की जयघोष के साथ मंच तक ले जाया गया। यहां बता दें कि इस आमसभा की सबसे खास बात यह रही कि भारी बारिश तथा पदयात्रा के देरी होने के बावजूद आमजन और पदाधिकारी कार्यकर्ता सभा स्थल पर डटे रहे।सर्वप्रथम सभी अतिथियों के स्वागत के पश्चात पूर्व मंत्री एवं रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अपने अंदाज में भाषण देते हुए सभी से अपील कि शराब,चावल ,रेत, पीएससी,गोबर सहित जगहों पर भूपेश सरकार ने सिर्फ घोटाला ही किया और धान खरीदी के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि २६०० रू जो ये कांग्रेस सरकार दे रही है उसमें से २२०० रू केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार दे रही है और ४०० रू को भी ये सरकार किस्तों में कर्ज लेकर दे रही है उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में हर तरफ विकास हो रहा था आज कल सभी सरपंच अपने पंचायतों में विकास कार्य के लिए भटक रहे हैं, उद्बोधन के अगले क्रम में नेता प्रतिपक्ष जांजगीर-चांपा के विधायक नारायण चंदेल ने कहा कि इतने बारिश के बाद भी आप सभी की इतनी ज्यादा उपस्थिति ही परिवर्तन की ओर इशारा कर रही है यह उत्साह और आप सभी के जोश को देखकर यह पूरे विश्वास के साथ बोलता हूं कि यहां के विधायक महंत की विदाई पूरी तरह से तय हो गई है परिवर्तन यात्रा का परिणाम है कि अब तो गांवों में हमारी माताएं भी बोलने लग गई है अब नई सहिबो बदल के रहिबो संबोधन के क्रम में आज इस यात्रा के मुख्य वक्ता केंद्रीय रेल राज्य मंत्री आर एस पाटिल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को अटल बिहारी वाजपेई ने इसलिए बनाया था की यहां का सर्वांगीण विकास हो प्रदेश में भाजपा सरकार की सरकार जब तक रही तब तक अटल जी के सपनों पर काम भी हुआ लेकिन छत्तीसगढ़ वासियों को झूठ बोलकर कांग्रेस की ये जो सरकार चल रही है उसमें सिर्फ घोटाला ही हो रहा है,इस सरकार की सह प्रदेश के जो युवा मेहनत करके पीएससी की तैयारी करते हैं उसमें भी इन्होंने फर्जी भर्ती कर दी जिसे कोर्ट ने अपना फैसला देकर सरकार की करनी को उजागर कर दिया है केंद्र की मोदी सरकार ने पहले दिन से गरीब, आदिवासियों और पिछड़ों सहित सभी वर्गों का विकास किया है चाहे सभी का बैंक एकाउंट खोलने की बात हो या प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि या कोरोना काल में सभी का टिकाकरण सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास आधारित विकास नरेन्द्र मोदी की सरकार कर रही है।इस आमसभा में सांसद गुहाराम अजगले,गिरधर गुप्ता मोतीलाल साहू, नवीन मार्कण्डेय, जिलाध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा,गुरूपाल सिंह भल्ला, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल ,प्रीतम सिंह गबेल,रमेश सिंघानिया, विद्या सिदार, टिकेश्वर गबेल,गगन जयपुरिया, मंडल अध्यक्षगण संतोष राठौर,प्रभाष सिंह, अनूप अग्रवाल,प्रेम पटेल, महामंत्रीगण दीपक ठाकुर, गेंदराम मनहर, अमन डालमिया,गोविंद देवांगन,,नटवर नेताम,रवि गबेल, रामाधीन राठौर ,पहलवान महंत,संजय राम चन्द्र,संजय रामचंद्र, धनंजय नामदेव रामनरेश यादव,अंकित अग्रवाल, युवा मोर्चा से अभिषेक शर्मा, जयप्रकाश साहू, गौतम शर्मा, लाखन नामदेव योगेंद्र साहू,गोविंदा साहू, गीता बनाफर, राहुल जायसवाल, अंजनी जिंदल, जयकिशन केडिया, अमित कलानोरिया, गोपाल जोशी, महाबीर राठौर,हेत राम देवांगन, भुवन भास्कर यादव ,के के देवांगन,अन्नपूर्णा राठौर कमलेश जांगड़े सहित बड़ी संख्या में जिले के भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।